विवाह के दौर में लाइट और साउंड बैंड पार्टी वाले नाखुश
बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से ध्यान आकर्षित करने का किया अनुरोध
DEVA TV : आप की आवाज - आपके साथ
नैनी, प्रयागराज। विवाह का मौका खुशी का मौका होता है, जिसमें हर व्यक्ति खुशी से झूमता और गाता है, परन्तु कोविड - 19 के कहर को देखते हुए लाइट और साउंड मालिको के रंग में भंग पड़ चुका है। प्रयागराज लाइट एण्ड साउंड बैंड पार्टी एसोसिएशन प्रयागराज की एक बैठक शुक्रवार को नैनी में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के माध्यम से कोविड-19 की वजह से चौपट हो चुके व्यापार को पुनः सुचारू तरीके से शुरू करने के लिए विचार विमर्श करते हुए, प्रदेश सरकार वाह जिला प्रशासन से ध्यान आकर्षित करने की मांग की गई।
विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि लाइट और बैंड का समय विवाह के दौरान सिर्फ 3 घंटे का ही रहता है यदि उस पर भी रोक लग जायेगी तो हम सब भुखमरी के स्थान पर आ जायेंगे, हमारी रोजी रोटी बस यही है। 27 अप्रैल से लगन शुरू हो रहा है, अतः जिला प्रशासन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को इस पर ध्यान देना चाहिए और कम से कम शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक लाइट व साउंड पर अनुमति की मांग की। ताकि इन लोगो के परिवार पर कोई आर्थिक संकट न आ सके। बैठक में मुख्य रूप से रमेश यादव, अजय कुमार, शनि विश्वकर्मा, सुजीत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ