नगर निगम द्वारा महानगर में चला विशेष सैनिटाइजेशन अभियान, पेयजल हेतु टैंकर की भी व्यवस्था की गई
DEVA TV : आपकी आवाज आपके साथ
प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना की बढ़ती रफ़्तार के रोकथाम हेतु नगर निगम प्रयागराज द्वारा विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के तहत मंगलवार को हवेलिया झूसी, प्रीतम नगर, त्रिवेणी पुरम, छतनाग शमशान घाट, चक लाल मोहम्मद, ए डी ए कॉलोनी नैनी, मुंडेरा, दारागंज शमशान घाट, जयन्तीपुर, झूसी स्थित सभी कब्रिस्तान, नैनी, लूकरगंज मलिन बस्ती, जयन्तीपुर, सुलेम सराय, शहगंज, करैली, धूमनगंज, काजीपुर, चक दाऊद नगर, शान्तिपुराम, ट्रांस्पोर्ट नगर, अबूबकरपुर, मेडिकल चौराहा, महेवा, इंदलपुर फाफामऊ, दारागंज, विधुत शमशान घाटो, रसूलाबाद शमशान घाट, भोला का पूरा, धर्मवीर गली, गाड़ीवान टोला, नैनी गांव, राजरूपपुर, शंकरघाट, गोविंदपुर, नैनी कब्रिस्तान, जवाहर नगर, कोतवाली धूमनगंज, महाबीरन लेन, मालवीय नगर,पान दरीबा, खुर्शीद कॉलोनी, साहू बस्ती, बेनीगंज, नया पुरवा, रानी मंडी, गऊघाट, कटघर, संगम विहार, तुलसी पुर, चक भटाई एव अन्य कोरोना मरीजो के घरों में सैनिटाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक कराया गया। इसके अतिरिक्त सभी शमशान घाटो, कब्रिस्तानों जहाँ पर पेयजल की व्यवस्था नहीं थी, वहाँ पर पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था की गई।
अनावश्यक घर से बाहर न निकले, घर पर रहें सुरक्षित रहें - अभिलाषा गुप्ता "नन्दी"
महापौर अभिलाषा गुप्ता "नंदी" वैश्विक महामारी से बचने के लिए आमजनमानस को जागरूक किया और प्रयागराज की जनता से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, घर पर रहे, अपने और अपनों को सुरक्षित रखे। दवाई, कड़ाई व सजकता ही हमें कोरोना पर जीत दिलाएगी।
0 टिप्पणियाँ