Editors Choice

3/recent/post-list

रोडवेज बस अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसी, बाल बाल बचें लोग

रोडवेज बस जा घुसी होटल में, बड़ा हादसा टला



देवा टीवी संवाददाता/अजय कुमार

गोलागोकरननाथ (खीरी)। नगर के गोला - मोहम्मदी मार्ग निकट अग्रवाल पेट्रोल पम्प के सामने परिवाहन बस पर चालक का नियंत्रण खो देने के बाद बस रामस्वरूप जलपान ग्रह में जा घुसी और रात्रि होने के चलते बडा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार बीती रात में रोड़बेज बस जोकि शाजहाँपुर डिपो की थी उसकी रफ़्तार तेज होने के चलते चालक का उसपर से नियंत्रण हट गया और बस सडक के  किनारे जलपान की दुकान में जाकर टकरा गई जिससे टीन टूट गई और दुकान का सामान बिखर गया पर रात्रि होने के चलते दुकान बंद थी इस लिए बडा हादसा टला । 

शाहजहाँपुर डिपो का बस चालक  ने मौके पर बस को छोड़ कर फरार हो गया ।परिवाहन बस डिपो के इंचार्ज व अन्य ने मौका मुआयना कर चालक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का भरोसा जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ