जिला प्रशासन की ओर से दिए गए टेलीमेडिसिन के डॉक्टरों का नंबर नहीं उठता शर्मनाक : प्रमिल केसरवानी
प्रयागराज। जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में आम व्यक्ति अन्य रोगों के लिए अपना इलाज कराने को लेकर परेशान हैं ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित किए गए जिले के प्रसिद्ध डॉक्टरों की टेलीमेडिसिन की टीम पूरी तरीके से बेपरवाह है इक्का-दुक्का डॉक्टरों को छोड़कर उनका फोन रिसीव ही नहीं होता जिसके कारण आम पब्लिक परेशान है जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित किए गए टेलीमेडिसिन की डॉक्टरों की टीम फोन उठाकर जनता के द्वारा आए हुए समस्याओं को सुलझाएं और उचित इलाज बताएं अगर इसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही की जाती है तो जो डॉक्टर फोन नहीं उठाते उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाए ऐसे में जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि स्वयं जांच करते हुए जो डॉक्टर लापरवाही करें उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही करें।
0 टिप्पणियाँ