DEVA TV : आपकी आवाज आपके साथ
प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना की बढ़ती रफ़्तार की रोकथाम के लिए नगर निगम प्रयागराज द्वारा सोमवार को विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के तहत प्रीतम नगर, त्रिवेणी पुरम, छतनाग शमशान घाट, चक लाल मोहम्मद, ए डी ए कॉलोनी नैनी, मुंडेरा, दारागंज शमशान घाट, जयन्तीपुर, त्रिवेणी पुरम झूसी, आवास विकास कॉलोनी झूसी, इंडलपुर नैनी,
एलनगंज, रम्मन का पूरा, लूकरगंज, जयन्तीपुर, सुलेम सराय, शहगंज, करैली, धूमनगंज, काजीपुर, चक दाऊद नगर, शान्तिपुराम, ट्रांस्पोर्ट नगर,अबूबकर पुर, मेडिकल चौराहा, महेवा, इंदलपुर दारागंज शमशान घाट, ताशकंद मार्ग, काजीपुर, छोटा बघाड़ा, बैंक रोड, चर्च लेन, बाबूगंज मंडी, खटाई मंडी, गजीगज, गढ़ैया, मथुरागंज मंडी मुट्ठीगंज, नकास कोहना, मिन्हज़पुर, बमरौली, इंदलपुर, न्यू दादरी, आनंद नगर, सुल्तानपुर भावा, अब्बुबकरपुर, जीरो रोड, मोहतसिंमगंज, चौफटका, कक्कर रोडएव अन्य कोरोना मरीजो के घरों में सैनिटाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक कराया गया। इसके अतिरिक्त सभी शमशान घाटो पर पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था की गई।
महापौर प्रयागराज ने जनता से की अपील
0 टिप्पणियाँ