नगर निगम प्रयागराज द्वारा चलाया गया विशेष सैनिटाइजेशन अभियान
प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को रोकने के लिए नगर निगम प्रयागराज द्वारा विशेष सैनिटाइजेशन अभियान के तहत करामत की चौकी, जड़ियांन टोला बादशाही मंडी, खुल्दाबाद सब्जी मंडी के आस पास, आरा कब्रिस्तान, झूसी, रसूलाबाद/शंकर घाट, रसूलाबाद घाट, दारागंज शमशान घाट, लूकरगंज,जयन्तीपुर, मोहतसिंम गंज, जेल रोड नैनी, मेहदौरी कॉलोनी, निहालपुर, करैली, फाफामऊ/ दारागंज / विधुत शमशान घाटो रसूलाबाद शमशान घाट, बहादुरगंज, मुट्ठीगंज, टेगोर टाउन, ,लीडिल रोड, ए एन झा मार्ग ट्रांसपोर्ट नगर, शेरवानी एन्क्लेव, एम एन आई टी कैम्पस, आवास विकास योजना झूसी, नारायण सिंह नगर, न्याय नगर, एलनगंज, रोशनबाग़, मलकराज, इंद्रपुरी, पुराना। बैहराना, बैगनटोला, सुलेम सराय, धूमनगंज, एम आई जी प्रीतम नगर एव अन्य कोरोना मरीजो के घरों में सैनिटाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक कराया गया। इसके अतिरिक्त सभी शमशान घाटो, कब्रिस्तानों की समुचित सफाई व कीटनाशक का छिड़काव कराया गया।
प्रयागराज की जनता से अपील है मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप मे करे,सामाजिक दूरी बनाए, भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर न जाएं, बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न जाए,ज्यादा से ज्यादा संख्या वैक्सीन लगवाने हेतु लोगो को प्रेरित करें, अपने तथा अपनो को सुरछित करे।
0 टिप्पणियाँ