पहले बच्चा छीना, उसके बाद पति ने पत्नी को मारापीटा, किन्नरों ने बचाया
प्रयागराज। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ जहां पर नारी सशक्तिकरण पर बड़े-बड़े वादे करते हैं वही प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैथा गांव में पत्नी को नहीं मिल रहा न्याय। शालू देवी अपने ही पति के खिलाफ थाने मे दी लिखित शिकायत। शालू देवी ने बताया कि काफी दिन पहले मेरे पति ने मुझे घर पर जमकर मारापीटा और मुझे घर से बाहर कर दिया है। मैं किसी तरह से 8 महीने का मासूम बेटा को लेकर अपने साथ अपने मायके रह रही हूं। एक दिन मेरे पति जाकर के मेरे बेटे को जबरदस्ती अपने घर ले कर चले गए। जानकारी होने पर शालू के साथ किन्नर समाज से जुड़ी समाजसेवी शालू बच्चे को लेने के लिए शालू के ससुराल पहुँच जाती है। जब बच्चे को वापस करने को कहती है तो वहीं पर पति, जेठ और देवर, शालू को मारने पीटने लगे। किन्नर समाज के लोगों ने जब समझाया बुझाया तो शालू के ससुराल वालों ने बच्चा वापस दे दिया। जिसके बाद मारपीट के मामले में भुक्तभोगी ने कौंधियारा थाना पर प्रार्थना पत्र दिया है।
0 टिप्पणियाँ