- मेनुवल सेनेटाइज मशीन उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह एवं नगर आयुक्त रवि रंजन का आभार : पार्षद किरण जायसवाल
- सही क्वालिटी वाली सायकिल वाली फागिंग मशीनों को उपलब्ध कराए जाने की मांग
DEVA TV :आपकी आवाज आपके साथ
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी नगर निगम की मुख्य सचेतक एवं वरिष्ठ पार्षद किरन जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं प्रयागराज के प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह को उनकी मांग पर सेनेटाइज मशीन प्रत्येक वार्ड को मुहैया कराने पर आभार व्यक्त किया है, साथ ही नगर आयुक्त रवि रंजन को भी इस प्रकरण पर गंभीरता से लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उल्लेखनीय है कि पार्षद किरन जायसवाल ने प्रत्येक वार्ड में एक - एक और मेनुवल सेनेटाइज मशीन एवं 3 -3 सफाई कर्मचारी सेनेटाइज करने और कीटनाशक छिड़काव के लिए देने की मांग नगर आयुक्त और प्रभारी मंत्री से की थी। इस प्रकरण को लेकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भाजपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक पार्षद किरन जायसवाल ने कहा कि सेनेटाइज मशीन तो उपलब्ध करा दी गई, परंतु कर्मचारी नहीं उपलब्ध कराए गए। जिसके कारण सैनिटाइजेशन कराने में समय का अनुसार कार्य होने में विलंब होगा और आगे उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा साइकिल वाली फागिंग कुछ माह पूर्व ही नगर निगम द्वारा खरीदी गई है उसकी क्वालिटी अत्यंत खराब है जब से आई है लगातार खराब ही रहती है जिसकी वजह से गलियों में फागिंग नहीं हो पा रही है इसलिए प्रत्येक वार्ड में सही क्वालिटी की साइकिल वाली फागिंग मशीन और 3-3 सफाई कर्मी जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाएं इस संबंध में उन्होंने नगर आयुक्त रवि रंजन से फोन में वार्ता की और गलियों में फागिंग के लिए सही क्वालिटी की साइकिल वाली फागिंग मशीनों को उपलब्ध कराने की एवं मांग की जिस पर उन्होंने गंभीरता से लेते हुए उपलब्ध कराने एवं सैनिटाइजर की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने की बात कही।
0 टिप्पणियाँ