बैटरी सर्विस शॉप में लगीं आग, 14 लाख के नुकसान का अनुमान
DEVA TV : आपकी आवाज आपके साथ
नैनी, प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के डांडी बाजार में विद्या नगर आवास योजना निवासी अमित कुमार जयसवाल की घर के नजदीक अमित बैटरी सर्विस शॉप है, जहां सोमवार बीती रात संदिग्ध कारणों से आग लग गई। जिसमें शॉप में रखा 14 लाख रुपए कीमत के सामान जलकर राख हो गया। मंगलवार भोर में शॉप के सामने रहने वाले व्यक्ति ने अमित को फोन करके सूचना दी थी की उनके दुकान से धुआ निकल रहा है मौके पर पहुंचने से अमित ने देखा की दुआ उनके दुकान के अंदर से निकल रहा है उन्होंने तत्काल 112 नंबर डायल कर आग लगने की सूचना दी आसपास के लोगों की मदद से शॉप का शटर खोला तो अंदर सब कुछ राख हो चुका था सूचना पर भोर में करीब 5:40 बजे फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर आग बुझाई अमित ने नैनी कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
0 टिप्पणियाँ