हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त करें विधिक सहायता व परामर्श
DEVA TV : आपकी आवाज आपके साथ
लखीमपुर खीरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अविनाश चंद्र गौतम ने बताया कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के द्वितीय लहर के अत्यधिक प्रसार के दृष्टिगत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी के निर्देशानुसार जनपद में विधिक सहायता व परामर्श प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी के हेल्पलाइन नंबरों पर वार्ता कर अपने प्रकरणों में विधिक सहायता एवं परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
वादकारी व आम आम जनता से अनुरोध करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के हेल्पलाइन नंबर 15100, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के नंबर 1800-419-0234, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखीमपुर-खीरी के अधिवक्ता मो. सईद खा के नंबर 7007399793 व 9696809360 व जिला जजी खीरी(अधिवक्तागण/वादकारियों हेतु) 8924976856 व 8090843113 हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अपने प्रकरणों में विधिक सहायता व परामर्श प्राप्त कर सुविधा का लाभ उठाएं।
0 टिप्पणियाँ