Editors Choice

3/recent/post-list

बेखौफ बदमाशो ने एजेंट से दिन दहाड़े लूटे डेढ लाख रुपए

बेखौफ बदमाशो ने एजेंट से दिन दहाड़े लूटे डेढ लाख रुपए


DEVA TV : आपकी आवाज आपके साथ

प्रयागराज। जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत बमरौली चौकी से चंद कदम की दूरी पर झपिया रोड के निकट एक व्यापारिक एजेंट से दिन दहाड़े सरेआम डेढ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। 

बमरौली क्षेत्र मे किस कदर अपराधी और लुटेरे बेखौफ है इस घटना से सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है ।जिस तरह से दिन दहाड़े सरेआम सरेराह एक व्यापारिक एजेंट को बाइक सवार दो बदमाशो ने अवैध असलहा कनपटी पर लगाकर लूट की घटना को आसानी से अंजाम देकर फरार हो गए ।कही न कही इस क्षेत्र के चौकी इंचार्ज की सुस्त व्यवस्था और कार्य करने की शैली पर भी प्रश्न उठता है। 

आपको बता दे कि कौशाबी जिले के भरवारी स्थित पुरानी बाजार निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र अतीक एक व्यापारिक एजेंट के तौर पर काम करता है ।वह रोज की भांति आज भी दुकानो से वसूली करने निकला और कुछ दुकानो से मिलाकर डेढ लाख रुपए तक की वसूली कर जैसे ही झपिया रोड के निकट पहुंचा उसे काली रंग की पल्सर से आए नकाबपोश बदमाशो ने अवैध असलहा कनपटी पर सटाकर उसका रुपयो से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी उसने अपने व्यापारिक मित्र राजू साहू को दिया ।तत्पश्चात वह निकट स्थित  बमरौली चौकी मे जाकर अपने साथ हुई लूट की जानकारी दी।

इस घटना की जानकारी होने पर आर डी न्यूज के प्रधान संपादक ने जानकारी प्राप्त करने हेतु जब चौकी इंचार्ज बमरौली को फोन किया तब चौकी इंचार्ज शिवेंद्र सिंह ने  फोन उठाना अपने रुतबे के शायद खिलाफ समझा इसे उच्चाधिकारियो को बताना इसलिए जरूरी समझा कि जब साहब जिम्मेदार संस्था के लोगो को तवज्जो नही देते तो इनका व्यवहार आम जनमानस के प्रति कैसा होगा।

एक ओर जहा जनपद प्रयागराज के एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी केपी सिंह व एस एसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी रात दिन जनमानस की सेवा मे समर्पित है चाहे वह कोरोना महामारी की बात हो या चुनावी व्यवस्था को चाक चौबंद करने की इन सभी का कार्य अतिसुदर और सराहनीय रहा है इन्होने अपनी कार्य कुशलता कठिन परिश्रम और त्याग से जनपद की जनता का भरोसा जीता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ