Editors Choice

3/recent/post-list

ब्लैक में शराब बेचने वाले को एसपी यमुनापार ने दबोचा

ब्लैक में शराब बेचने वाले को एसपी ने दबोचा


देवा टीवी विशेष संवाददाता/राजेश सरकार

नैनी, प्रयागराज। नैनी महरा का पुरवा में इंग्लिश वाइन के क्वार्टर ब्लैक में बेचने वाले अभियुक्त बच्चा पटेल को एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने रविवार देर रात उसके घर में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध ब्लैक में मिलावटी शराब बेचने की लगातार शिकायत मिल रही थी। एसपी की यह कार्यवाही गोपनीय तरीके से की गई थी। स्थानीय नैनी पुलिस को इसकी जानकारी बाद में हो सकी। बच्चा पटेल के घर के पास अंग्रेजी शराब व देशी शराब का ठेका है। पता चला है कि अंग्रेजी शराब के पाउच बड़ी संख्या में खरीदारी करने के बाद वह इनको अपने घर से देर रात तक ब्लैक में बेचता था। इसके गुर्गे बीच सड़क खुलेआम घूम - घूम कर पाउच बेचने लगे थे। थोड़े ही समय में इसने शराब के नाजायज धंधे में काफी कमाई कर ली थी। इसको हिरासत में लिए जाने के बाद इसके गुर्गे फरार हो गए हैं। एसपी यमुनापार अभियुक्त से पूछताछ करने में लगे हैं। ताकि पूरे सिंडिकेट का नाम हासिल किया जा सके। फिलहाल अभियुक्त की गिरफ्तारी अभी तक नहीं दर्शाया गया है। कार्यवाही के दौरान अभियुक्त के घर से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के पाउच और बीयर बरामद हुए हैं हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस इस संबंध में कुछ नहीं बता रही।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ