- कोविड-19 के विषय को लेकर भाजपा महानगर प्रयागराज के द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित
- कोरोना संक्रमण से जान की बाजी हार जाने वाले कार्यकर्ताओं को श्रंद्धांजलि अर्पित की गई
- एक दूसरे को ताकत देते हुए स्वयं को बचाएं और लोगों को बचाएं : लक्ष्मणाचार्य
DEVA TV : आपकी आवाज - आपके साथ
प्रयागराज। कोविड-19 के विषय को लेकर भाजपा महानगर प्रयागराज के द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रयागराज के प्रभारी विधान परिषद सदस्य लक्ष्मणाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में हमें धैर्य से काम करना है और कोरोना को
मुक्त करना है उन्होंने आगे कहा कि इस कोरोना काल में हमारी सरकार और संगठन जनता के साथ खड़ी हुई है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो कल कोविड-19 को देखते हुए निर्णय लिए गए अत्यंत सराहनीय है और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो स्वयं कोरोना से संक्रमित होते हुए जनता की सेवा कर रहे हैं वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है ऐसे में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश प्रभारी अशोक सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संगठन ही सेवा के मूल मंत्र के अंतर्गत संगठन के माध्यम से आम जनता की सेवा के लिए एक बार पुनः निर्णय लेने पर उन्हें बधाई देता हूं और उन्होंने आगे कहा कि हमें संगठनात्मक दृष्टि से टेलीमेडिसिन के लिए डॉक्टरों की टीम ,विधानसभा स्तर पर हेल्प डेस्क की टीम सफाई एवं सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम के पार्षदों की टीम और मेरा बूथ कोरोना मुक्त जन जागृत अभियान की टीम बनाकर कार्य करना है और आगे उन्होंने कहा कि हमारा शीर्ष नेतृत्व हमारे साथ खड़ा है इसलिए हम सभी एक दूसरे को ताकत देते हुए स्वयं को बचाएं और लोगों को बचाएं रखने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए काम करना है।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा..
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि हमें निराशाजनक वातावरण से बाहर निकल कर काम करना होगा।
सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा..
सांसद केसरी देवी पटेल ने कहा कि हमें पिछले वर्ष की अपेक्षा और तेजी से काम करना होगा।
सांसद रीता जोशी ने कहा ..
सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हमें हिम्मत से काम लेना है एवं सभी जनप्रतिनिधि आई हुई समस्याओं को तत्काल निवारण करने की चेष्टा भी करनी है।
महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा ..
महापौर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़कर काम करना होगा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा..
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गणेश केसरवानी ने कहा कि इस कोरोना की संकट की घड़ी में एक नई ऊर्जा के साथ आई हुई चुनौतियों को स्वीकार करते हुए संगठनात्मक दृष्टि से हेल्प डेस्क ,टेलीमेडिसिन, स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के लिए नगर निगम संबंधित कार्य के लिए पार्षदों की टीम एवं हमारा बूथ कोरोना मुक्त जन जागृति अभियान की टीम बनाकर काम करेंगे जो शीघ्र से शीघ्र आम जनता के बीच में होगी।
बैठक का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा ने किया एवं समापन वरुण केसरवानी ने।
कोरोना संक्रमण से जान की बाजी हार जाने वाले कार्यकर्ताओं को श्रंद्धांजलि अर्पित की गई
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक के अंत में कोरोना संक्रमण से जिन कार्यकर्ताओं की मृत्यु हुई, उनके लिए 2 मिनट का मौन रखकर सभी ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में मुख्य रूप से देवेश सिंह, रमेश पासी, राजेश केसरवानी, राजू पाठक, रामलोचन साहू, विवेक अग्रवाल, प्रमोद मोदी अनिल केसरवानी राघवेंद्र कुशवाहा सचिन जायसवाल सितारा देवी अनुपम मालवीय राजू राय राजन शुक्ला यश विक्रम त्रिपाठी संस्कार सिन्हा एवं मंडल के सभी प्रभारी और मंडल के सभी अध्यक्ष गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ