Editors Choice

3/recent/post-list

मकान कब्जा मामले में, सीएम के आदेश पर फिर दर्ज हुआ मुकदमा

मकान कब्जा मामले में, सीएम के आदेश पर फिर दर्ज हुआ मुकदमा



देवा टीवी संवाददाता/राजेश सरकार

नैनी, प्रयागराज। कोतवाली नैनी क्षेत्र के एक मकान पर अवैध कब्जा करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर नैनी थाने में बुधवार रात संगीन धाराओं में फिर मुकदमा दर्ज किया गया है। वादी के प्रार्थनापत्र और साक्ष्यों पर यह आदेश सीएम ने दिया है। वादी पत्रकार विनय मिश्रा का आरोप है कि आरोेपी भरत लाल विश्वकर्मा नियम विरुद्ध फर्जी रजिस्ट्री कराकर मकान संख्या 119/29 चकभटाही, न्यू रिफ्यूजी काॅलोनी, नैनी पर गुंडागर्दी के जरिये कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मकान पर गत दिवस भरत लाल विश्वकर्मा व उसके साथ पहुंचे कई बदमाशों ने वेल्डिंग मशीन व गैस कटर की मदद से ताले को तोड़ा और ताला बदल दिया। इसका विरोध करने इन लोगों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मकान से लोगों को भगा दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बदमाशों की फोटो खींच ली। फोटो समेत प्रार्थना पत्र वादी ने नैनी चौकी इंचार्ज को दिया था। फिर भी अभियुक्तों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। लाॅकडाउन के दौरान अभियुक्तों ने मकान में रखा सारा सामान, मलबा व ईंटा गायब कर दिया। बता दें कि मुख्य अभियुक्त के विरुद्ध इस मामले में वर्ष 2005 एवं 2007 में नैनी थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ