विधायक के प्रयास से लौट रही मरीजों की सांसे
DEVA TV : विशेष संवाददाता राजेश सरकार
नैनी, प्रयागराज। विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के प्रयास से कोराना संक्रमित मरीजों की सांसें थमने के बजाय लौटने लगी हैं। नैनी स्थित उनके प्लांट पारेरहाट केमिकल से आक्सीजन सिलेंडर की सरकारी दर पर 24 घंटे सप्लाई से जहां अस्पतालों में भर्ती मरीजों को जीवनदान मिल रहा है।
सोमवार को भी सिलेंडर लेने वाले मास्क लगाए प्लांट में लाइन लगा कर खड़े हुए थे। सिलेंडर वितरण का आज तीसरा दिन था। प्लांट के बाहर व अंदर पुलिस फोर्स तैनात थी। जबकि सैन्य अस्पताल समेत अन्य सरकारी व गैर सरकारी कोविड रैंक के अस्पतालों के वाहन प्लांट के बाहर कतार में खड़े हुए थे। प्लांट के बाहर लोगों को मास्क लगाकर अंदर जाने की इजाजत दी गई थी। बाहर ध्वनि विस्तारक यंत्र के
माध्यम से लोगों को कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत पुलिस दे रही थी। लोगों से बात करने पर पता चला कि विधायक के इस पहल से कोविड मरीजों को आक्सीजन सिलेंडर के लिए धक्के नहीं खाने पड़ रहे हैं। बेड पर मौजूद मरीजों की सांसे धमने के बजाय लौटने लगी है।
0 टिप्पणियाँ