महापौर के निर्देश पर चला सैनिटाइजेशन अभियान
DEVA TV : आपकी आवाज - आपके साथ
प्रयागराज। रविवार को कोरोना महामारी के दृष्टिगत मुख्यमंत्री के आदेशानुसार व महापौर अभिलाषा गुप्ता के निर्देश के क्रम में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार की रोकथाम के लिए नगर निगम प्रयागराज द्वारा विशेष सैनिटाइजेशन और सफ़ाई अभियान
शुरू कराया गया। अभियान में 2600 कर्मचारियों को लगाते हुए ३० स्प्रिंकल, फायर ब्रिगेड वैन, टाटा ACE और 150 बैटरी स्प्रे मशीनो का इस्तेमाल कर के सभी ज़ोन के अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्ग जैसे की फ़ाफ़माऊ, चौक, घंटाघर, राम
भवन, चंद्रालोक, 60 फ़ीट रोड, सिविल लाइंस, अल्लापुर नेता चौराहा, ज़ीरो रोड बस अड्डा, प्रयागराज रेल्वे स्टेशन, बमरौली, नैनी बाज़ार, करेली, ममफोडगंज एवं अन्य मार्गों पर तथा लिंक मार्गों जैसे बेनिगंज, हिम्मतगंज, करेलाबाग, तुलसीपुर, मुन्ना मस्जिद, गौसनगर, ऐडीऐ कॉलोनी नैनी में सैनिटाइजेशन का कार्य सफलतापूर्वक कराया गया।
प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता ने प्रयागवासियों से अपील करते हुए कहा की मास्क का प्रयोग करे, दो गज की दूरी बना के रखे और बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। आपकी सजकता से ही कोरोना पर जीत पाई जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ