Editors Choice

3/recent/post-list

टीकाकरण जरूर कराएं, अपनी जिम्मेदारी निभाएं : नन्दी

  • टीकाकरण को राष्ट्रीय कर्तव्य समझेंः नन्दी
  • टीकाकरण जरूर कराएं, अपनी जिम्मेदारी निभाएंः नन्दी
  • मंत्री नन्दी ने लोगों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवाने की अपील की


DEVA TV : आपकी आवाज आपके साथ

प्रयागराज। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए गुरुवार को उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने लोगों से टीकाकरण कराने और अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने की अपील की है। मंत्री नन्दी ने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से लड़ने का सबसे सशक्त और प्रभावी उपाय है। जिसके जरिये कोरोना से लड़ाई जीती जा सकती है। एक मई से पूरे देश में 18 से 45 वर्ष की आयु के सभी नागरिकों के लिए वृहद टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अब सभी प्रदेशवासियों की जिम्मेदारी है कि वे "कोविन" वेबसाइट www.cowin.gov.in और आरोग्य सेतु एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं और टीका लगवा कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। स्वयं के वैक्सीनेशन के बाद औरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, यह हम सभी का सामाजिक दायित्व है। क्योंकि कोरोना के खिलाफ टीकाकरण ही हम सब का रक्षा कवच है। कोरोना महामारी से निबटने में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी व अन्य कोरोना वाॅरियर अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। ऐसे में सभी कोरोना वाॅरियर का सम्मान करें, उनका हौसला बढ़ाएं, किसी भी कोरोना वाॅरियर के साथ दुर्व्यवहार न होने दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ