Editors Choice

3/recent/post-list

नशीला पदार्थ की तस्करी में दो गिरफ्तार

नशे के सौदागर दो तस्कर दबोचे गए
380 शीशी नशीले इंजेक्शन, 200 निडिल, 5 सिरेंज व कैश बरामद


DEVA TV :  आपकी आवाज आपके साथ

Nain, प्रयागराज। नैनी पुलिस और एसओजी नारकोटिक्स टीम ने बृहस्पतिवार सुबह अन्तर्जनपदीय नशे के सौदागर दो तस्करों को अरेस्ट किया है। मौके पर इनके पास से 380 शीशी नशीले इंजेक्शन, 200 निडिल, 5 सिरेंज व कैश ₹1850 बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार एरिया में नशीले पदार्थों की बिक्री जोरों पर होने की सूचना नारकोटिक्स टीम को मिली थी। इसकी रोकथाम के लिए एसओजी नारकोटिक्स प्रभारी महावीर सिंह तथा नैनी इंस्पेक्टर सुनील कुमार बाजपेयी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। चाका क्षेत्र में थर्सडे को चेकिंग चल रही थी। इसबीच मुखबिर से इन्फार्मेशन मिली कि नशीले पदार्थ बेचने वाले दो युवक इंदलपुर पावर हाउस के पास मौजूद हैं। इसपर टीम ने घेराबंदी कर दोनों को अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार किए गए तस्करों में शाहरुख खान निवासी मछली गेट चाका एवं विशाल भारतीया उर्फ टिक्की एफसीआई गेट चाका में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों नशीले पदार्थों की तस्करी गिरोह के सरगना है। इनके विरुद्ध नैनी कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसओजी नारकोटिक्स टीम के एस आई आशीष कुमार व उमाशंकर तथा नैनी कोतवाली के एस आई जगदीश कुमार और नारकोटिक्स, हेड कांस्टेबल पन्ना लाल यादव, कांस्टेबल अतुल कुमार सिंह, कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल उपेंद्र सिंह, कांस्टेबल अनुराग यादव, कांस्टेबल अवनीश शर्मा व थाना प्रभारी नैनी सुनील बाजपेई व पुलिस टीम दरोगा जगदीश कुमार, महिला कांस्टेबल आरती यादव, महिला कांस्टेबल प्रियंका शामिल रहीं। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि वे लोग जनपद मे घूमकर यही बेचकर जीवन यापन करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ