- भाजपा महानगर प्रयागराज के द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित
- कोरोना महामारी एक प्राकृतिक आपदा जैसी है इसलिए हमें अपनी और इच्छाशक्ति को बढा कर काम करना है : डॉ. महेंद्र सिंह
DEVA TV : आपकी आवाज आपके साथ
प्रयागराज। भाजपा महानगर प्रयागराज के द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं प्रयागराज के प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जहां दुनिया तरफडरी एवं सहमी में हुई है वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हेल्पडेस्क के माध्यम से आम जनता के लिए कार्य कर रहे हैं और अपना और अपनों की सुरक्षा करते हुए समाज की सेवा कर रहे हैं और आगे उन्होंने कहा कि कोविड-19 मात्र एक समस्या नहीं बल्कि प्राकृतिक आपदा जैसी है और इस आपदा से निपटने के लिए हम को और आप को सकारात्मक सोच के आधार पर काम करना है और संगठन और सरकार का तालमेल बनाकर के बड़े धैर्य के साथ इस समस्या से निपटना है निश्चित रूप से इस बाढ़ जैसी समस्या में हॉस्पिटलों की व्यवस्था अव्यवस्थित हो गई है ऑक्सीजन सप्लाई में कमी आई है लेकिन हमें घबराने की आवश्यकता नहीं है इस मुश्किल भरे समय में हमें अपनी इच्छा शक्ति को और बढा कर काम करने की आवश्यकता है निश्चित रूप से अंत में कोरोना हारेगा भारत जीतेगा इसलिए हमें भागना नहीं है बल्कि दुनिया को बदलना है और आगे उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय एवं देश के गौरवशाली यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आपदा से निपटने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए ट्रकों के द्वारा ट्रेन के द्वारा विमानों के द्वारा भारतीय सेना और अपनी पूरी ताकत लगा दी है और वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो स्वयं कोरोना से संक्रमित होते हुए भी इस आपदा की घड़ी में कार्य कर रहे हैं और आगे उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर के जो भ्रम फैला रहे थे वह लोग भी आज वैक्सीन लगवा रहे हैं ऐसे में हम सभी को प्रचार-प्रसार के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने का कार्य करना है क्योंकि को कोरोनावायरस से बचने के लिए इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि हम सभी दृढ़ इच्छा शक्ति को और मजबूत बनाकर के सेवा ही संगठन की मूल मंत्र को लेकर राष्ट्र समाज के लिए कार्य करना है। भाजपा पार्षद दल के मुख्य सचेतक किरन जायसवाल ने कहा कि सकारात्मक सोच के आधार पर ही हम इस महामारी से लड़ते हुए जीतेंगे और उन्होंने महानगर के सभी गली मोहल्लों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन पूरी तरीके से हो इसके लिए हम सभी को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों का सुझाव सुना और उस पर कार्रवाई करने शीघ्र से शीघ्र आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रूप से कुंज बिहारी मिश्रा देवेश सिंह पार्षद किरण जायसवाल रतन दीक्षित वरुण केसरवानी राजेश केसरवानी विवेक अग्रवाल बृजेश मिश्रा राजू पाठक प्रमोद मोदी अनिल केसरवानी सितारा लाल ओपी द्विवेदी किशोरी लाल जायसवाल दिलीप केसरवानी दिनेश विश्वकर्मा भरत निषाद अनिल भट्ट दीनानाथ कुशवाहा यश विक्रम त्रिपाठी चंदन भट्ट संस्कार सिन्हा आदि समस्त महानगर के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ