Editors Choice

3/recent/post-list

समस्याएं : गंदगी से बेहाल है छिवकी गाँव के लोग

 छिवकी गांव के लोग गंदगी से बेहाल


DEVA TV : आपकी आवाज - आपके साथ

नैनी, प्रयागराज। एक तरफ महामारी से लोग  परेशान है वहीं छिवकी गांव के लोग गंदगी से परेशान हैं। नैनी के छिवकी गांव मे नाले का पानी पास न होने के कारण सड़क और घरो मे जा रहा है। इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों को दी गयी मगर इस गंभीर समस्या से निदान नही मिल रहा है। प्रधानमंत्री एक तरफ कहते है कि अपने शहर व ग्रामीण क्षेत्र को गंदगी से मुक्त करे। मगर नगर निगम के अधिकारी इसके बाद भी कोई सफाई नही करा रहे है। बताते चलेकि छिवकी गांव  ग्रामीण से हट गया है और यह नगर निगम मे शामिल हो गया है। ग्रामीणो ने अधिकारियों से नाले की सफाई कराने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ