बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 29 वर्षो से लगातार जा रही यात्रा इस वर्ष नही जा पाएगी
- कोरोना संकट के चलते स्थगित की गई यात्रा, वर्चुअल बैठक में लिया गया निर्णय
- बाबा अमरनाथ समेत तमाम तीर्थ स्थलों की यात्रा स्थगित, श्रद्धालुओं में मायूसी
- बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 29 वर्षो से लगातार जा रही यात्रा इस वर्ष नही जा पाएगी
(नैनी, कार्यालय) प्रयागराज। मां माधुरी वेलफेयर फाउण्डेशन के तत्वाधान में जनपद के मसूरियन माता मंदिर कीडगंज एवं नैनी कॉटन मिल तिराहा से गर्मजोशी के साथ 109 श्रद्धालुओ का जत्था 29 जून को बाबा बर्फानी एवं माता वैष्णो देवी के दर्शन हेतु रवाना होना था, परन्तु कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को यात्रा स्थगित करने का फैसला ले लिया।
आपको बता दें कि मां माधुरी वेलफेयर फाउण्डेशन की एक आवश्यक वर्चुअल बैठक बुधवार को अध्यक्ष देवाशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, सर्वप्रथम बाबा बर्फानी की जय, जय शिव शम्भू, हर हर महादेव का जय घोष किया गया। इसके उपरांत यात्रा प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों ने अपने अपने व्यक्तव्यों को रखा, जिसके बाद यात्रा संयोजक श्याम बहादुर श्रीवास्तव यात्रा स्थगित करने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद सर्वसम्मति से फैसला होते ही 29 जून को जाने वाली यात्रा को स्थगित कर दिया गया।
यात्रा संयोजक शयम बहादुर श्रीवास्तव ने बताया कि बाबा अमरनाथ की यात्रा 16 से 20 दिनों की रहती है। यह यात्रा प्रयागराज से प्रारम्भ होकर ताजमहल, किला (आगरा), श्रीकृष्ण जन्म भूमि, मथुरा, वृंदावन, नन्दगांव, बरसाना, कुरुक्षेत्र, स्वर्ण मंदिर, बाघा बॉर्डर (अमृतसर), बाबा अमरनाथ, माता वैष्णो देवी (जम्मू - कश्मीर), ज्वाला देवी, कांगड़ा देवी, चिंतापूर्णा देवी (हिमांचल), शिव कोड़ी, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैमीशरण तक जानी थी, परन्तु कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष यात्रा स्थगित कर दी गई है।
वही फाउण्डेशन के अध्यक् देवाशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रा लंबी और आनन्द मई रहती हैं, पर बाबा बर्फानी के दर्शन मात्र से ही पूरी थकान मिट जाती थी, इस वर्ष कोविड-19 को लेकर हम सभी सजक है, कोरोना महामारी के इस दौर में श्रद्धलुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यात्रा का स्थगित होना एक प्रकार से फाउण्डेशन का सही निर्णय है। हम सभी लोग यही अपने - अपने स्थान पर रहते हुए 29 जून से प्रतिदिन 16 दिनों तक बाबा बर्फानी से कोरोना के सम्पूर्ण नाश होने की विशेष प्रार्थना व पूजा करेंगे। बाबा बर्फानी सभी के मनोकामनाओं को पूर्ण अवश्य करेंगे और कोरोना का अंत होगा। रही बात यात्रा को तो अगले वर्ष और भी धूमधाम के साथ भव्य तरीके से निकाली जाएगी।
वर्चुअल बैठक में मुख्यरूप से सुभाष शुक्ला, शिशिर तिवारी, सचिन मिश्रा, गोपाल शुक्ला, नयन कुमार कुशवाहा, राज कुमार कुशवाहा, गोविंद चौरसिया, सुशील भारतीय, सनी श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, भोला केसरवानी समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ