Editors Choice

3/recent/post-list

एनयूजे प्रयागराज का हल्ला बोल : पत्रकार सुरक्षा पर उठे सवाल, दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग


पत्रकार अनुपम चौहान पर हमला : पत्रकार जगत में आक्रोश, एनयूजे प्रयागराज ने उठाई गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग

लखनऊ हमले के विरोध में पत्रकार एकजुट, एनयूजे प्रयागराज ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

हमलावरों की गिरफ्तारी और पुलिस की जांच की मांग, डीएम को पत्रकारों का ज्ञापन सौंपा गया


प्रयागराज। लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार और एनयूजे (I) उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान एवं उनकी पत्नी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पत्रकार जगत में गहरा रोष है। इसी कड़ी में सोमवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) प्रयागराज इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की।

एनयूजे प्रयागराज ने ज्ञापन में बताया कि 20 अगस्त की रात लगभग 10:45 बजे गोमती नगर स्थित बेब पिक्चर हॉल के पास अराजक तत्वों ने अनुपम चौहान और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया, जब वे अपनी बीमार पत्नी का एमआरआई कराकर लौट रहे थे। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। पीड़ित पक्ष द्वारा एफआईआर कराने की बात कहने पर मुंशी पुलिया चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर “समझौता” कराने का दबाव बनाया, जिससे पत्रकारों में गहरा आक्रोश है।


एनयूजे प्रयागराज के संरक्षक पवन द्विवेदी, वरिष्ठ पदाधिकारी परवेज आलम और जिलाध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव ने कहा कि यह हमला पत्रकारिता की आज़ादी पर सीधा हमला है। उन्होंने मांग की कि हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई हो।

ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में पवन द्विवेदी, परवेज आलम, कुंदन श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, मनीष द्विवेदी, आयुष श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, रामबाबू, मोहम्मद शकील खान, गौरव त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, शिव पांडेय, अमित श्रीवास्तव, भालचंद्र पांडेय, शिवजी मालवीय, मनोज कुमार, देवेंद्र शुक्ला, संजय निषाद, बिहारी प्रताप यादव, डॉ. सुधाकर त्रिपाठी समेत अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

पत्रकारों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ