स्वतंत्रता दिवस के 79वें वर्षगांठ पर नैनी क्षेत्र में झंडारोहा कर वीर सपूतों को याद किया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
DEVA TV
नैनी ( प्रयागराज )। स्वतंत्रता दिवस के 79 वें वर्षगांठ पर नैनी एवं आसपास के क्षेत्रों में परंपरागत तरीके से झंडारोहण किया गया। क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दिन लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज की सलामी लेते हुए वीर सपूतों को याद किया। नव निहालों पर भी आजादी का रंग देखने को मिला।
महर्षि विद्या मंदिर दूरवाणी नगर नैनी मैं झंडारोहण कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरु पूजनोपरांत प्रधानाचार्य श्रीमती गीता अरोरा के द्वारा झंडारोहण किया गया, तत्पश्चात तिरंगे एवं भारत माता के सम्मान में सभी ने एक स्वर में राष्ट्र गान प्रस्तुत किए। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गीता अरोरा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाइयां देते हुए कहा, कि आज हमारा देश 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
इसी क्रम में आर.के. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन मवैया, नैनी में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं निवर्तमान शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी के द्वारा झंडा रोहण किया गया। अपने संभाषण में उन्होंने कहा, कि 15 अगस्त का दिन भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसी दिन हमारा देश आजाद हुआ था। आज हम लोग देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं । इस मौके पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ.आशुतोष त्रिपाठी, इं.आशीष त्रिपाठी, रजिस्टर अनुज शुक्ला, सुशील कुमार शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में सर्वेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ0 दीपमाला मिश्रा एवं इसराजी देवी शिक्षण संस्थान में डॉ0 विजय गुप्ता के द्वारा झंडा रोहण किया गया । इस मौके पर कॉलेज के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। इसी तरह सिटीजन गर्ल्स कॉलेज बलराम नगर, नैनी में प्रधानाचार्य डॉक्टर मधुलिका सिंह के द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज नैनी में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती काशी प्रांत के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी तथा विशेष अतिथि के रूप में सुशील कुमार मिश्र राज्यपाल द्वारा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक प्राप्त ने अपने विचार प्रस्तुत किया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य संजय कुमार मिश्रा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी तरह विशप कान्वेंट स्कूल पाल चौराहा एडीए कॉलोनी में विद्यालय के डायरेक्टर संजय पाठक के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रुचि मिश्रा एवं विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती अलका पाठक के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
इसी तरह बी.एल.एकेडमी (डे बोर्डिंग स्कूल) में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के वरिष्ठ भौतिकी शिक्षक राघवेंद्र मिश्रा के द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा, कि हम अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पालन करें, यही हमारी सच्ची देशभक्ति एवं शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन स्वाती गुप्ता ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक राजकुमार त्रिपाठी, प्रिंसिपल शालिनी त्रिपाठी के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
इसी क्रम में सेमस्टार ग्लोबल स्कूल एफ.सी.आई रोड मुंडी चक नैनी में झंडा रोहण कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक ज्ञानेश्वर तिवारी के द्वारा झंडा रोहण किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इसी तरह कमला पब्लिक स्कूल शिवनगर नैनी में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक सुशील तिवारी के द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर प्राचार्य माधुरी पाठक, फूल चंद्र, विद्या कांत शुक्ला, साहेब लाल यादव, राहुल आदि लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल एंड कॉलेज में पूर्व आईपीएस पन्नालाल के द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 अजय कुमार, एडिशनल डायरेक्टर सुशील तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। इसी तरह किशोरी लाल पी.जी कॉलेज नैनी में प्रधानाचार्य सतीश कुमार वर्मा के द्वारा झंडा रोहण किया गया।
इसी तरह दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर प्रबंधक सोनू सिंह के अलावा विद्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहे। श्रीमती डी.सिंह इंटर कॉलेज में विद्यालय प्रबंधक भगवत प्रसाद सिंह के द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इसी तरह आर.आर.बी कन्वेंट स्कूल एडीए कॉलोनी में प्रधानाचार्य श्रीमती सुलेखा मिश्रा के द्वारा झंडा रोहण किया गया। पश्चात बच्चों के द्वारा गीत, संगीत नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसे लोगों ने काफी सराहा। इस मौके पर प्रबंधक राजेश मिश्रा, पिंकेश मिश्रा के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
इसी क्रम में राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन इंटरमीडिएट कॉलेज महेवा में प्रधानाचार्य स्वामी नाथ त्रिपाठी के द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इसी तरह देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल बसवार में प्रबंधक चंद्रभान राय के द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
इसी क्रम में मिलेनियम वर्ड स्कूल नई बाजार नैनी में विद्यालय की प्रबंधक एस.के मिश्रा के द्वारा झंडारोहण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसे लोगों ने खूब सराहा।
इसी तरह शिवम अक्षयवट हॉस्पिटल एडीए कॉलोनी में डायरेक्टर डॉक्टर ए.के राय के द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर पीपुल्स वेलफेयर सोसाइटी की सचिव डॉक्टर नम्रता राय, फार्मासिस्ट अजय उपाध्याय समेत अस्पताल के सभी स्टाफ मौजूद रहे।
इसी क्रम में ग्रो फास्ट कार्यालय पर झंडा रोहण कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। संस्था के डायरेक्टर वनवासु लाल पाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर बिंदलाल पाल, मुकेश कुमार, सुनैना पाल, मिनेश कुमार गौड़, बृजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, प्रमिला, रेखा, प्रियंका, ज्योति समेत सभी स्टाफ गण मौजूद रहे।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय महुआरी एवं एस.एम पब्लिक स्कूल लवायन कला में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अनुराधा सिंह के पति धरनीश प्रताप सिंह (मंचों) के द्वारा झंडा रोहण किया गया।
इसी तरह प्राथमिक विद्यालय बड़ी नैनी, प्राथमिक विद्यालय अवंतिका कॉलोनी, प्राथमिक विद्यालय चकबबुरा में क्षेत्रीय पार्षद पूजा यादव के पति पवन कुमार यादव उर्फ सोनू के द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र के रामपुर की बगिया स्थित सपेरे बस्ती में घुमंतू समाज द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीन की मधुर धुन और गुरु की ताल पर "सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा, की के बीच सपेरो ने नृत्य करते हुए तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बनारसी नाथ ने की। इस मौके पर भाग संघ चालक दशरथ, सहभाग कार्यवाह रजनीकांत, प्रयाग विभाग के धर्म जागरण संयोजक विजय प्रताप, अमित, सहसंयोजक वेदानंद, ज्ञानचंद वर्मा, समेत तमाम लोग मौजूद रहे। समूचे क्षेत्र में राष्ट्रीय गीतों एवं तिरंगा यात्रा की धूम रही।













0 टिप्पणियाँ