जन्माष्टमी पर नैनी के घर-घर गूंजी कान्हा-राधा की आस्था, नन्हें मुन्नों ने मोह लिया सबका मन
DEVA TV
नैनी (प्रयागराज)। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नैनी क्षेत्र के घर-घर में आस्था और उत्सव का अद्भुत संगम देखने को मिला। नन्हें-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण का रूप धर कर हर किसी का मन मोहते दिखे। कहीं प्रतियोगिताएं हुईं तो कहीं परिजनों ने स्वयं ही बच्चों को सजा-संवार कर भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप का स्मरण किया। सुंदर राधा-कृष्ण स्वरूपों को उपहार भी दिए गए।
इसी क्रम में कॉटन मिल तिराहे स्थित एक कायस्थ परिवार में आस्था और भक्ति का विशेष नजारा रहा। देवांशी श्रीवास्तव (7 वर्ष) राधा बनीं, तो आर्याशी श्रीवास्तव (2 वर्ष) और विनायक श्रीवास्तव (1 वर्ष) ने कृष्ण रूप धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी मोहक छवि देखकर परिवार व उपस्थित लोग भाव-विभोर हो उठे। उपहार स्वरूप उन्हें अंगवस्त्र और मिठाई भेंट की गई।
बच्चों की माता सौम्या श्रीवास्तव ने बताया कि वह हर वर्ष जन्माष्टमी पर बच्चों को राधा-कृष्ण बनाकर उन्हें भगवान के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देती हैं। इस परंपरा में उनके पति और पूरा परिवार उत्साह से सहयोग करता है।
जन्माष्टमी पर नैनी क्षेत्र भक्ति, उल्लास और आस्था से सराबोर रहा। छोटे-छोटे कान्हा-राधा के रूप में नन्हें-मुन्नों की झलक ने श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल की याद दिला दी।
0 टिप्पणियाँ