Editors Choice

3/recent/post-list

पत्रकार कुलदीप सिंह बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के मीडिया सलाहकार

 


पत्रकार कुलदीप सिंह बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के मीडिया सलाहकार

इलाहाबाद। तेज़तर्रार पत्रकार कुलदीप सिंह को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है। बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लेते हुए उनके पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को सराहा।


बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे ‘बबुआ’ और महासचिव अखिलेश कुमार शुक्ला ने कहा कि कुलदीप सिंह के अनुभव और ऊर्जा से बार एसोसिएशन की गतिविधियाँ और उपलब्धियाँ अब और व्यापक स्तर पर मीडिया व आमजन तक पहुँचेगी। उनका मानना है कि इस नियुक्ति से एसोसिएशन की छवि और कार्यप्रणाली को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।


इस मौके पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कमलेश कुमार द्विवेदी, वाइस प्रेसिडेंट अमित कुमार सिंह, विवेक मिश्रा, राजकुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्रा, जॉइंट सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेशन) बैरिस्टर सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी (लाइब्रेरी) शशि कुमार द्विवेदी, जॉइंट सेक्रेटरी (प्रेस) रामेश्वर दत्त पांडे, जॉइंट सेक्रेटरी (विमेन) विंदु कुमारी, ट्रेजरर अंजनी कुमार मिश्र एवं गवर्निंग काउंसिल के सदस्यगण भी मौजूद रहे।


पत्रकार कुलदीप सिंह की नियुक्ति की खबर मिलते ही अधिवक्ताओं और पत्रकारों ने उन्हें बधाइयों और शुभकामनाओं से नवाज़ा। सभी का कहना है कि यह निर्णय न केवल एसोसिएशन बल्कि संपूर्ण न्यायिक और पत्रकारिता जगत के लिए एक सकारात्मक कदम है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ