भजन सम्राट अनूप जलोटा एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक सूर्य प्रकाश दुबे के भजनों पर झूमे श्रोता
सनातन धर्म की सेवा का लिया संकल्प – अनूप जलोटा
DEVA TV
प्रयागराज। श्री श्री कृष्ण जन्माष्टमी कमेटी कीडगंज, प्रयाग के तत्वावधान में संयोजक आयुष अग्रहरि के संयोजन से सतीशाह चौराहा, कीडगंज में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य स्वामी बटुक जी महाराज एवं महापौर गणेश केसरवानी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत गणेश वंदना एवं मां दुर्गा वंदना की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
इसके बाद मंच पर पहुंचे भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा। उन्होंने जब अपने सुरों की जादुई धारा बहानी शुरू की तो श्रोता झूम उठे। उनकी प्रस्तुति “मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो” से शुरू हुई, जिसे सुनते ही श्रोता भाव-विभोर हो गए। इसके बाद उन्होंने “ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन”, “जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम”, “अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम”, “श्याम पिया मोहे रंग दे चुनरिया”, “नंद के आनंद भयो जय हो नंदलाल की” जैसे दर्जनों भजन प्रस्तुत किए।
अनूप जलोटा ने कहा – “सनातन धर्म भारत की आत्मा है। मैंने संकल्प लिया है कि भजनों के माध्यम से सनातन धर्म की सेवा करूंगा और 500 भजन गायकों को तैयार करूंगा, ताकि वे भारत की आध्यात्मिक शक्ति को देश-दुनिया में प्रचारित करें।”
उनसे पूर्व सुप्रसिद्ध भजन गायक सूर्य प्रकाश दुबे ने अपनी मधुर आवाज़ में जब “जय राधे राधे जय श्यामा” प्रस्तुत किया, तो पूरा पंडाल “राधे-राधे” के जयकारों से गूंज उठा। उन्होंने “श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी” और “नाम मेरी राधा रानी का” जैसे दर्जनों भजन गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर भगवान महाकाल एवं महाकाली, कृष्ण-सुदामा की भव्य कलात्मक झांकियों की भी अद्भुत प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम के संयोजक आयुष अग्रहरि ने अपनी पूरी टीम के साथ भजन सम्राट अनूप जलोटा एवं सूर्य प्रकाश दुबे का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन आभा मधुर श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, शैलेन्द्र मधुर, व्यापारी नेता सतीश चंद्र केसरवानी, शिव कुमार वैश्य, राणा चावला, पूर्व पार्षद सविता केसरवानी, वरुण केसरवानी, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, राजन शुक्ला, लालमणि तिवारी, पप्पू कनौजिया, विष्णु अग्रहरि, संदीप सोनकर, दीपक सोनकर, मनीष गुप्ता, वीरेन पांडेय, गगन वर्मा, शिवसागर त्रिपाठी, अमन जयसवाल, वैभव जायसवाल, संचित जायसवाल, विदित शर्मा, रूद्र दीपांशु प्रजापति, कुलदीप गोस्वामी, अमन प्रजापति, अंकित अग्रहरि, सर्वेश पांडेय, दिव्यांश पियूष अग्रहरि, देव द्विवेदी, हर्ष केसरवानी, परम पंडित सत्येन्द्र तिवारी, संजीव पांडेय, दुर्गेश दुबे, मनोज मिश्रा, टीपी मिश्र सहित भारी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ