Editors Choice

3/recent/post-list

बमरौली में किसान पंचायत: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन


बमरौली में किसान पंचायत: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन


प्रयागराज। भारतीय किसान संगठन की मासिक पंचायत गुरुवार को प्रयागराज के बमरौली क्षेत्र के पूरा पजाया गांव में आयोजित की गई। इस पंचायत में बड़ी संख्या में किसानों, मजदूरों और ग्रामीणों ने भाग लिया और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जमकर आवाज़ उठाई। बैठक में आठ प्रमुख मुद्दों को लेकर प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

किसानों ने उठाई ज़मीन से जुड़ी समस्याएं

पंचायत में सबसे पहले बमरौली कछार क्षेत्र की जमीन से जुड़ी समस्या को उठाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी कृषि भूमि का रिकॉर्ड अब भी निर्जापुर में दर्ज है, जिससे भूमि संबंधित कानूनी प्रक्रिया में दिक्कत आती है। उन्होंने मांग की कि उक्त भूमि का रिकॉर्ड प्रयागराज स्थानांतरित किया जाए।


पशु चोरी और गौशाला की दुर्दशा पर रोष

ग्रामीणों ने पंचायत में बताया कि पूरा पजाया गांव में आए दिन मवेशी चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। वहीं बमरौली स्थित गौशाला की बदहाली पर भी चिंता जताई गई। ग्रामीणों का कहना था कि गौशाला में एक भी पशु नहीं है, जबकि इसके रखरखाव पर सरकारी बजट खर्च हो रहा है।


नगर निगम और योजनाओं में लापरवाही के आरोप

पंचायत में नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठे। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में नियमित सफाई नहीं होती, जिससे गंदगी और बीमारियां फैल रही हैं। साथ ही श्रमिक कार्ड योजना में हो रही धांधली, मीरामही नगर निगम कार्यालय में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही देरी और BLO की अस्थायी नियुक्तियों से गरीब बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहे प्रभाव को लेकर भी चिंता जताई गई।


शराबियों के उत्पात से परेशान ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि पूरा पजाया, बाकराबाद और बमरौली में नशे में धुत लोग आए दिन मारपीट करते हैं, जिससे आमजन को असुरक्षा का अनुभव हो रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की।


ज्ञापन सौंप आंदोलन की चेतावनी

किसान पंचायत के समापन पर भारतीय किसान संगठन की ओर से सभी मांगों से जुड़ा एक विस्तृत ज्ञापन तैयार कर कर प्रशासन को सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो संगठन व्यापक आंदोलन करेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ