प्रयागराज के बहादुरगंज हटिया में कुरैशी समाज ने कर्नल सोफिया कुरैशी के सम्मान में मनाई खुशियां
प्रयागराज। 14 मई को, प्रयागराज के बहादुरगंज हटिया बकरा मंडी में कुरैशी समाज के सदस्यों ने कर्नल सोफिया कुरैशी के देश के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के सम्मान में एकत्र होकर अपनी खुशी का इजहार किया। शाम 5:00 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए और मिठाइयां बांटकर कर्नल सोफिया कुरैशी के प्रति अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया।
कुरैशी समाज के उत्साहित सदस्यों ने देशभक्ति और प्रशंसा से ओतप्रोत नारे लगाए, जिनमें प्रमुख थे - "सोफिया कुरैशी हमको तुम पर नाज है", "भारतीय सेना जिंदाबाद" और "सोफिया कुरैशी जिंदाबाद"। मिठाई वितरण के साथ, यह आयोजन कर्नल सोफिया कुरैशी के प्रति समुदाय के अटूट समर्थन और गहरी प्रशंसा का जीवंत प्रदर्शन बन गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कर्नल सोफिया कुरैशी के साहस और समर्पण की सराहना की और भारतीय सेना के प्रति अपनी अटूट निष्ठा व्यक्त की। यह कार्यक्रम समुदाय के भीतर एकता और देशभक्ति की भावना का प्रतीक बना।
इस खुशी के अवसर पर कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला, नौशाद कुरैशी, मोहम्मद फरीद, हसनैन कुरैशी, नूरुल कुरैशी, दिलवर कुरैशी, चांद कुरैशी, निसार कुरैशी, अजय शर्मा, मल्लू यादव आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।









0 टिप्पणियाँ