Editors Choice

3/recent/post-list

जेल रोड चौराहे से मलहरा फाटक तक चलाया गया अभियान


नगर निगम की टीम ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर चलाया खानापूर्ति वाला अतिक्रमण अभियान

जेल रोड चौराहे से मलहरा फाटक तक चलाया गया अभियान

नैनी, प्रयागराज। नैनी क्षेत्र के जेल रोड चौराहे से मलहरा फाटक तक मंगलवार को स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने खानापूर्ति का अतिक्रमण अभियान चलाया है। अभियान के दौरान दर्जनों गुमटियों को उठवाकर जेल कारागार के परिसर में रखवा दिया गया। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में अफरा तफरी मची रही। नैनी जोन पांच अंतर्गत अभियान के दौरान टीम से स्थानीय लोगों की कहासुनी भी हुई। स्थानीय लोगों में संतोष तिवारी ने कहा कि जहां भीड़ भाड़ वाली एरिया है वहां पर नगर निगम की टीम नहीं जाती लेकिन जिस जगह पर सन्नाटा बना रहता है उस जगह पर खाना पूर्ति वाला कार्य किया जाता है।

लेकिन ऐसे अधिकारियों को नैनी बाजार का अतिक्रमण नहीं दिखाई देता है जहां पटरी का तो पता ही नहीं है बल्कि सड़क तक दुकानें सजाकर लगाई जाती हैं। लेकिन ऐसी जगहों पर कार्रवाई शून्य है। गलती से यदि कार्रवाई होती भी है तो आगे से कार्रवाई की जाती है और उधर जाने के बाद पुनः दुकानें सज जाती हैं। जिससे ठेले खोमचे वाले दुकानदारों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ