नैनी फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी वेद प्रकाश दुबे गिरफ्तार
जमीन विवाद में पुलिस चौकी के सामने की थी
फायरिंग, 32 बोर की पिस्टल व कारतूस बरामद
प्रयागराज, नैनी। मामा-भांजा चौराहे के पास पुलिस चौकी के सामने जमीन विवाद में हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी वेद प्रकाश दुबे को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सिविल लाइंस स्थित मीना बाजार सुभाष चौराहे से पकड़ा गया।
पुलिस ने वेद प्रकाश के पास से .32 बोर की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। ये हथियार औद्योगिक क्षेत्र के सरस्वती हाइटेक सिटी इलाके से बरामद हुए।
क्या था मामला?
यह घटना 15 मई की शाम की है जब जमीन विवाद के चलते पुलिस चौकी के सामने खुलेआम फायरिंग की गई थी। पूछताछ में आरोपी वेद प्रकाश ने बताया कि वह कुछ अधिवक्ताओं के साथ जमीन से जुड़े मामले पर चर्चा कर रहा था, तभी रानू तिवारी उर्फ देवेंद्र तिवारी अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद रानू द्वारा धमकी दिए जाने पर वेद प्रकाश और करन पांडेय ने फायरिंग कर दी।
घटना के बाद पीड़ित पीयूष मिश्रा की शिकायत पर वेद प्रकाश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत में कहा गया था कि आरोपी ने बाउंड्री वॉल तोड़ी और जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। इस मामले में पहले ही चार अन्य आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस की सक्रियता से गिरफ्तारी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर वेद प्रकाश को धर दबोचा। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त असलहा और कारतूस भी बरामद कर लिया है।
नैनी थाने के प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ