नैनी में दो शातिर बैटरी चोर पकड़े गए, कई वारदातों की ली जिम्मेदारी
DEVA TV
प्रयागराज। नैनी क्षेत्र में बीती रात दो शातिर बैटरी चोरों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रंजीत सिंह पुत्र राज करण पटेल एवं राजू सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो कि काशीराम कॉलोनी, नैनी के निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार, ये दोनों लंबे समय से ट्रक, ई-रिक्शा और अन्य वाहनों की बैटरियां चुराकर प्रयागराज के गऊघाट स्थित जगदीश नामक व्यक्ति को बेचते थे। पूछताछ के दौरान दोनों ने बैटरी चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया है। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है। बताया गया कि हाल ही में इरशाद अली चाँद और राजकुमार कुशवाहा के ट्रकों की बैटरियां चोरी हुई थीं, जिसके चलते क्षेत्रवासी पहले से सतर्क थे। मंगलवार देर रात नैनी के कॉटन मिल तिराहा पर माता रानी के जागरण के दौरान इन चोरों की गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद लोगों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
बुधवार सुबह घटना की सूचना नैनी चौकी इंचार्ज को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है। स्थानीय लोगों की सजगता से इन चोरों की गिरफ्तारी संभव हो सकी, जिससे क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कुछ हद तक अंकुश लगने की उम्मीद है।
0 टिप्पणियाँ