Editors Choice

3/recent/post-list

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का गरिमामय आयोजन सम्पन्न, स्मृति श्रीवास्तव को मिली जिम्मेदारी


अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का गरिमामय आयोजन सम्पन्न, 

महिला अध्यक्ष के रूप में स्मृति श्रीवास्तव को मिली ज़िम्मेदारी

प्रयागराज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन आज प्रयागराज में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति ने इसे विशेष बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव 'राजू' ने की। उन्होंने महिला प्रकोष्ठ के लिए स्मृति श्रीवास्तव को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी, जो पूरे आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहा।

इस अवसर पर संगठन के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंद्रसेन श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री श्याम चरण श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव श्रीकांत श्रीवास्तव एवं राजेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष गोपीकृष्ण श्रीवास्तव, जिला महामंत्री भानुप्रताप श्रीवास्तव, महानगर महामंत्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं अमित श्रीवास्तव 'गुरुजी' प्रमुख रूप से शामिल रहे। महिला प्रकोष्ठ की ओर से महानगर अध्यक्ष स्मृति श्रीवास्तव और महामंत्री मृदुला श्रीवास्तव समेत कई सक्रिय महिलाएं मौजूद रहीं, जिन्होंने संगठन को नई दिशा देने और महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

सभी वक्ताओं ने कायस्थ समाज के उत्थान, शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सहभागिता और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि समाज को एकजुट कर सकारात्मक दिशा में कार्य करना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है। सुरेश श्रीवास्तव 'राजू' ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़कर एक सशक्त एवं संगठित कायस्थ समाज का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए स्मृति श्रीवास्तव के अध्यक्ष बनने को ऐतिहासिक कदम बताया।कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने समाज हित में कार्य करने, एकजुटता बनाए रखने और संगठन को मजबूती देने की शपथ ली। आयोजन का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी ने भावी कार्यक्रमों को और भी प्रभावशाली बनाने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ