Editors Choice

3/recent/post-list

केंद्र के ऑल पार्टी डेलिगेशन में शशि थरूर के शामिल होने पर चौंकी कांग्रेस


केंद्र के ऑल पार्टी डेलिगेशन में शशि थरूर के शामिल होने पर चौंकी कांग्रेस

कहा – जो 4 नाम दिए थे, उनमें थरूर का नाम नहीं था

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा गठित सात सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर को शामिल किए जाने पर कांग्रेस पार्टी ने हैरानी जताई है। पार्टी का कहना है कि उसने डेलीगेशन के लिए जिन चार सांसदों के नाम सुझाए थे, उनमें शशि थरूर का नाम नहीं था, बावजूद इसके उन्हें शामिल किया गया और नेतृत्व सौंपा गया।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने जानकारी दी कि 16 मई को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से फोन पर संपर्क कर प्रतिनिधिमंडल के लिए नाम मांगे थे। कांग्रेस ने आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ. सैयद नासिर हुसैन और राजा बरार के नाम प्रस्तावित किए थे।

लेकिन केंद्र सरकार ने इन नामों को नज़रअंदाज करते हुए तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर को प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सौंप दिया। कांग्रेस इस कदम से चौंकी हुई है, वहीं सरकार की ओर से इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

डॉ. शशि थरूर ने इस नियुक्ति को लेकर कहा कि उन्हें देश की ओर से प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने पर गर्व है। उन्होंने कहा, "जहां राष्ट्रीय हित की बात होगी, वहां मैं पीछे नहीं हटूंगा। यह मेरे लिए सम्मान की बात है।"

प्रतिनिधिमंडल 23 मई से वाशिंगटन, लंदन, अबूधाबी, प्रिटोरिया और टोक्यो जैसे देशों की राजधानी का दौरा करेगा और हाल के घटनाक्रमों पर भारत का पक्ष रखेगा, खासकर आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर जैसे विषयों पर।

प्रतिनिधिमंडल में अन्य सदस्यों में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, जेडीयू के संजय कुमार झा, डीएमके की कनिमोझी, एनसीपी की सुप्रिया सुले और शिवसेना (शिंदे गुट) के श्रीकांत शिंदे शामिल हैं।

कांग्रेस के असंतोष के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि डॉ. थरूर इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किस तरह से करते हैं और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि को कैसे प्रस्तुत करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ