भारत की सरकार मजबूत नहीं मजबूर सरकार है - उज्जवल रमण सिंह
ट्रंप-मोदी की दोस्ती पर सांसद उज्ज्वल रमन सिंह की चुटकी
एप्पल कंपनी के फैसले पर जताई नाराज़गी
प्रयागराज। कांग्रेस पार्टी से प्रयागराज के सांसद उज्ज्वल रमन सिंह नैनी के चक फैजुल्ला में समस्याओं से अवगत होने पहुचें थे। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती पर चुटकी लेते हुए कहा कि "इस दोस्ती को पूरा देश देख रहा है"। जिसके बाद उपस्थित लोग हसने लगे।
सांसद ने एप्पल कंपनी के भारत में निवेश न करने के निर्णय को लेकर भी नाराजगी जताई और कहा कि "यदि ट्रंप और मोदी की दोस्ती इतनी मजबूत है, तो फिर एप्पल जैसी वैश्विक कंपनी को भारत लाने में विफलता क्यों?" उन्होंने इसे नीतिगत असफलता बताया और कहा कि इससे देश को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार की विदेश नीति और रक्षा नीति फेल है, भारत की सरकार मजबूत नहीं मजबूर सरकार है। सांसद उज्ज्वल रमन सिंह के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
0 टिप्पणियाँ