नैनी के चक फैजुल्ला में पहुंचे सांसद उज्ज्वल रमन सिंह
क्षेत्र की समस्याओं को सुनकर समाधान का दिया आश्वासन
प्रयागराज। नैनी क्षेत्र के चक फैजुल्ला मोहल्ले में रविवार को प्रयागराज के सांसद उज्ज्वल रमन सिंह ने दौरा किया और स्थानीय निवासियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। यह दौरा समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद तारिक के आमंत्रण पर हुआ।
दौरे के दौरान लोगों ने सांसद के समक्ष मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी को उजागर किया। सबसे अहम मांग शौचालय की व्यवस्था को लेकर रही। बताया गया कि क्षेत्र में एससी-एसटी समुदाय के करीब 400 घर हैं, जहां आज भी सुलभ शौचालय की सुविधा नहीं है। इससे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को प्रतिदिन गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा जल निकासी, जर्जर सड़कों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट की अनुपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे भी सांसद के समक्ष रखे गए। सांसद उज्ज्वल रमन सिंह ने मौके पर ही अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि "पिछड़े और वंचित इलाकों का समुचित विकास मेरी प्राथमिकता है।"
इस मौके पर क्षेत्रीय जनता में एक नई उम्मीद जगी और सभी ने सांसद की पहल की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नयन कुमार कुशवाहा, राकेश श्रीवास्तव, मोहम्मद तारिक, विनय कुशवाहा (सांसद प्रतिनिधि), बाबा जी मुन्ना जाफ़री, राजकुमार कुशवाहा, डा. शकील, रवि प्रकाश शत्रुघ्न भारतीय, राजा भाई, ईशरत सिद्दीकी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ