पिछले 9 दिनों से गिरा खंभा, नहीं है बिजली आपूर्ति
नागर निगम क्षेत्र के डेरा बसवार में जनता परेशान, जिम्मेदार मौन
प्रयागराज। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डेरा बसवार में बीते 9 दिनों से एक विद्युत खंभा गिरा हुआ है, जिससे पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप है। रीवा रोड सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र के लोग लगातार अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग को सूचना देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस लापरवाही के चलते न केवल गर्मी से लोग परेशान हैं बल्कि रात में अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं और चोरी का भी खतरा बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ