Editors Choice

3/recent/post-list

यमुनापार में लोक कला को बढ़ावा देने हेतु सात दिवसीय ढोलक वादन कार्यशाला का आयोजन


यमुनापार में लोक कला को बढ़ावा देने हेतु सात दिवसीय ढोलक वादन कार्यशाला का आयोजन

संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश व लोक जनजाति संस्थान के निर्देशन में नैनी में होगा आयोजन


प्रयागराज। यमुनापार की पारंपरिक लोक कलाओं के संरक्षण और पुनर्जागरण के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश लोक जनजाति संस्थान के निर्देशन में सात दिवसीय निशुल्क ढोलक वादन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 

यह कार्यशाला एसएस कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, त्रिवेणी नगर, नैनी में आयोजित की जाएगी, जिसका शुभारंभ सोमवार को उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग लोक जनजाति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी के कर कमलों से होगा।

इस आयोजन की संयोजिका श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव हैं, जिनका उद्देश्य है कि लोक वाद्य जैसे ढोलक की पारंपरिक शैली को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जाए और ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाए।

कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा ढोलक वादन की बारीकियाँ सिखाई जाएँगी। यह पहल न केवल सांस्कृतिक संरक्षण का माध्यम बनेगी बल्कि युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल से भी जोड़ेगी। कार्यक्रम में समाजसेवियों, पत्रकारों, सांस्कृतिक संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अपेक्षित है। आयोजकों ने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस सांस्कृतिक प्रयास को सफल बनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ