Editors Choice

3/recent/post-list

एनयूजे प्रयागराज ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित महासचिव को दी शुभकामनाएं


एनयूजे प्रयागराज ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित महासचिव को दी शुभकामनाएं

बार और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय के लिए किया सहयोग का वादा


DEVA TV


प्रयागराज। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) प्रयागराज इकाई के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित महासचिव अखिलेश शर्मा का एक स्थानीय रेस्तरां में माल्यार्पण कर और बुके भेंटकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान दोनों संस्थाओं के बीच सहयोग व समन्वय को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ।

कार्यक्रम में एनयूजे प्रयागराज के जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव, प्रवक्ता मनीष द्विवेदी और संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला ने अखिलेश शर्मा को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए आशा जताई कि उनके कार्यकाल में अधिवक्ताओं और पत्रकारों के मध्य परस्पर सहयोग की नई मिसाल कायम होगी।

नव निर्वाचित महासचिव अखिलेश शर्मा ने अपने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि उनकी कार्यकारिणी अधिवक्ताओं के लिए पारदर्शी ढंग से चैंबर आवंटन सुनिश्चित करेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जूनियर व सीनियर दोनों ही अधिवक्ताओं को उचित प्राथमिकता के साथ चैंबर दिए जाएंगे, और शुल्क के अभाव में कोई वकील वंचित नहीं रहेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों की तरह इलाहाबाद उच्च न्यायालय में भी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था लागू कराई जाएगी, जिससे न्यायिक कार्यवाही की पारदर्शिता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि मुकदमों की सूचीबद्धता में आ रही समस्याओं का समाधान कार्यकारिणी की प्राथमिकता होगी, और शपथ ग्रहण के बाद वे मुख्य न्यायाधीश से मिलकर समाधान के प्रयास में जुटेंगे।

इस मौके पर एनयूजे प्रयागराज के अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन पत्रकारों और अधिवक्ताओं के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ावा देगा, जिससे लोकतंत्र के दोनों स्तंभ एकजुट होकर कार्य कर सकें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयुष श्रीवास्तव, चित्रांशी यादव (उपाध्यक्ष), डॉ. सुधाकर पांडेय (उपाध्यक्ष), कुलदीप सिंह (उपाध्यक्ष), मधु दरबारी (मंत्री), सनी कुमार केसरवानी (मीडिया प्रभारी), अमित श्रीवास्तव, रामबाबू मंत्री, रंजीत निषाद, यमुनापार प्रभारी मो. नसीम खान, सह प्रभारी देवा श्रीवास्तव, नफीस अहमद, अशरफ सिद्दीकी, मनोज कुमार, मो. शकील अहमद, शहनवाज अहमद, औसाफ यूसुफ, शिवजी मालवीय, गौरव त्रिपाठी, राकेश पाल, सत्यम निषाद सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ