Editors Choice

3/recent/post-list

"प्रयागराज बना उच्च शिक्षा की नई धुरी: सेंगोल यूनिवर्सिटी का केंद्र बिंदु"

कार्यालय का उद्घाटन करते भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता


शिक्षा में नए युग का आरंभ: प्रयागराज में सेंगोल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का ब्रांच कार्यालय उद्घाटन


DEVA TV :-

प्रयागराज। पूर्वोत्तर भारत की शिक्षा क्रांति का नेतृत्व करने वाली सेंगोल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, सिक्किम ने बुधवार को प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित गंगा टावर में अपने ब्रांच कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने फीता काटकर शुभारंभ किया।


कार्यक्रम में ठाकुर हरनारायण सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के फाउंडर देवेंद्र सिंह चंदेल, असिस्टेंट डायरेक्टर विनय प्रताप सिंह और डीएन एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के असिस्टेंट जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।


"प्रयागराज बना राष्ट्रीय शिक्षा केंद्र" – संजय गुप्ता

महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “सेंगोल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, सिक्किम का प्रयागराज में उदय न केवल शहर के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों समेत देशभर के छात्रों के लिए भी यह एक सुनहरा अवसर है।”


"न्याय का प्रतीक बनेगी यूनिवर्सिटी" – डॉ. उदय प्रताप सिंह

यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. उदय प्रताप सिंह ने बताया कि संस्थान का लक्ष्य शिक्षा में गुणवत्ता और समानता को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी अब तक सिक्किम सरकार से अनुमोदित होकर कैबिनेट द्वारा पारित हो चुकी है, और देशभर में इसके 120 सेंटर सक्रिय हैं।


बिहार, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जैसे राज्यों के लगभग 16,000 विद्यार्थियों ने पहले ही एडमिशन ले लिया है,” उन्होंने जानकारी दी।

इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के सात देशों के MoU (सहयोग समझौते) हस्ताक्षरित हो चुके हैं, जिससे विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन का लाभ उठा सकेंगे।


प्रयागराज बनेगा सभी संचालन का केंद्र

डॉ. सिंह ने बताया कि प्रयागराज स्थित यह ब्रांच कार्यालय यूनिवर्सिटी के सभी राष्ट्रीय सेंटरों का नियंत्रण बिंदु बनेगा। साथ ही ठाकुर हरनारायण सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेजेस की समस्त प्रशासनिक गतिविधियाँ भी यहीं से संचालित होंगी। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक ठाकुर ने किया।


उपस्थिति और शुभकामनाएं

इस अवसर पर प्रयाग उत्थान समिति के पदाधिकारीगण—अभिषेक ठाकुर, राजेश केसरवानी, राणा चावला, सौरभ पुरी, अभिषेक अग्रवाल, हरीश त्रिपाठी, निवेश मित्तल, निखिल पांडे, अभिलाष केसरवानी, शुभम शर्मा, शिवम अग्रहरी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे और यूनिवर्सिटी के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रकट कीं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ