Editors Choice

3/recent/post-list

भगवान शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न, भक्तिभाव में डूबे श्रद्धालु


भगवान शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न, भक्तिभाव में डूबे श्रद्धालु


🔸 यथार्थ गीता और रामचरितमानस पाठ से गूंज उठा दुर्वाणी नगर

🔸 सोमवार रात भंडारे के साथ हुआ समापन, भक्तों की उमड़ी भारी भीड़

🔸 मेयर, विधायक समेत कई गणमान्य अतिथि रहे मौजूद


देवा टीवी

नैनी, प्रयागराज। श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता का संगम देखने को मिला प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में, जहां वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र श्रीवास्तव के आवासीय परिसर स्थित भगवान शिव मंदिर के 26वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

परिवार संग पूजा - अर्चना करते व. पत्रकार नरेंद्र श्रीवास्तव

प्रयागराज के नैनी क्षेत्र स्थित पीडीए कॉलोनी, दुर्वाणी नगर में भगवान शिव के मंदिर का 26वां स्थापना दिवस अद्भुत श्रद्धा और दिव्यता के साथ मनाया गया। वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र श्रीवास्तव के आवास परिसर में बने इस मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक उत्सव का समापन सोमवार की रात विशाल भंडारे के साथ हुआ। 

आयोजन की शुरुआत शनिवार को यथार्थ गीता पाठ से हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने गीता के श्लोकों के माध्यम से जीवन की सच्चाइयों को आत्मसात किया। रविवार को गीता की पूर्णाहुति के पश्चात अखंड रामचरितमानस पाठ आरंभ हुआ, जिसकी पूर्णाहुति सोमवार को विधि-विधानपूर्वक संपन्न की गई। भंडारे का आयोजन, जो सोमवार रात तक चला, क्षेत्र के लिए भक्ति, सेवा और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान शिव के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।


प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी एवं साथ में पत्रकारगण

इस अवसर पर प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, एवं ब्लॉक प्रमुख चाका अनिल पटेल सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने आयोजन की भव्यता और श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण की प्रशंसा की। स्थानीय लोगों ने इसे केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सौहार्द का उत्सव बताया। श्रद्धालुओं ने इस परंपरा को आने वाले वर्षों में और भी भव्य रूप देने की कामना की।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ