✍️ कलम के सिपाहियों के साथ सदैव खड़ा है प्रयागराज एनयूजे
🕊️ अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को एनयूजे प्रयागराज ने दी श्रद्धांजली
प्रयागराज। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) की प्रयागराज जिला इकाई की जून माह की मासिक बैठक रविवार को सिविल लाइंस स्थित डायट सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला ने किया। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक पवन दिवेदी व परवेज आलम विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर की गई। उपस्थित सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि मृत आत्माओं को शांति मिले और शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्राप्त हो। बैठक में उन पदाधिकारियों और सदस्यों को संगठन का परिचय पत्र प्रदान किया गया, जो पूर्व बैठक में अपरिहार्य कारणों से उसे ग्रहण नहीं कर सके थे। परिचय पत्र वितरण पवन दिवेदी और परवेज आलम के हाथों संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संरक्षक पवन दिवेदी ने कहा कि संगठन की आर्थिक मजबूती के लिए निरंतर कार्य हो रहा है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर सदस्यों को सहायता दी जा सके। संरक्षक परवेज आलम ने घोषणा की कि संगठन द्वारा जल्द ही पत्रकारिता पर केंद्रित विचार गोष्ठियों की श्रृंखला शुरू की जाएगी, जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहा कि, "पत्रकारिता एक जोखिमभरा कार्य है, लेकिन संगठन अपने सभी पत्रकार साथियों के साथ हर परिस्थिति में पूरी मजबूती से खड़ा है। ज़रूरत पड़ने पर आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सहयोग और कानूनी मदद उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता है।"
संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला ने बैठक के अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि संगठन में सदस्यता निरंतर बढ़ रही है, जो सभी पदाधिकारियों के समर्पण और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने संगठन में एकता और सहयोग को सबसे बड़ा बल बताया।
बैठक के दौरान जिला मंत्री सौरभ कुमार आदर्श का जन्मदिवस भी केक काटकर मनाया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणमान्य सदस्य:
पवन दिवेदी, परवेज आलम, कुन्दन श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, चित्रांशी यादव, असद कुरैशी, शनि कुमार केसरवानी, मधुर दरबारी, रंजीत निषाद, इरफान खान, ब्रिजेश कुमार केसरवानी, सौरभ कुमार आदर्श, शिव कुमार पांडेय, मो. नसीम खान, नफीस अहमद, शीतला प्रसाद तिवारी, शिव जी मालवीय, राजीव कुमार सिंह, शेखर आदर्श, राम बाबू, मुकेश कुमार गुप्ता, अजय सिंह, मिथिलेश त्रिपाठी, भालचंद्र पांडेय, सत्यम निषाद, अमित कुमार श्रीवास्तव, अनिल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ