Editors Choice

3/recent/post-list

गंगा दशहरा पर मानस रामलीला समिति ने किया शरबत वितरण, हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद


गंगा दशहरा पर मानस रामलीला समिति ने किया शरबत वितरण, हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद


DEVA TV

नैनी। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर मानस रामलीला समिति, नैनी के तत्वावधान में कॉटन मिल तिराहा पर भव्य शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं और राहगीरों ने ठंडे शरबत का सेवन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। गर्मी के मौसम में यह सेवा लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी और सुखदायक सिद्ध हुई। 

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव "धीरू" ने कहा कि गंगा दशहरा केवल पर्व नहीं, बल्कि सेवा और संस्कार का प्रतीक है। इस अवसर पर लोगों की सेवा कर हम अपने सनातन धर्म के मूल मूल्यों को आत्मसात करते हैं। समिति भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को जारी रखेगी।

वहीं समिति के महामंत्री नयन कुमार कुशवाहा ने कहा कि यह आयोजन समाज को जोड़ने और मानवीय सेवा का संदेश देने का एक माध्यम है। मानस रामलीला समिति सदैव धार्मिक आयोजनों के साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी निभाती रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संयोजक मयंक यादव, संजय जायसवाल, राज सिंह, सतीश श्रीवास्तव, राज कुमार कुशवाहा, शंकर लाल केशरवानी, नंदू आजाद, संजय श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, शिव शंकर दीक्षित, मीना जायसवाल, संजय केसरवानी, अंजुम नाज़, दीपक केसरवानी, रोहित शुक्ला, जितेंद्र दीक्षित, रिंटू ओझा, सत्य गोपाल यादव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस भव्य आयोजन की सराहना की और समिति को शुभकामनाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ