नैनी पुलिस की बड़ी सफलता: दो शातिर चोर गिरफ्तार, एलईडी टीवी व 15,100 रुपये नकद बरामद
देवा टीवी
नैनी। थाना नैनी पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली, जब मुखबिर की सटीक सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की गई वनप्लस कंपनी की एलईडी टीवी और कुल 15,100 रुपये नकद बरामद किए गए। दोनों आरोपियों की पहचान अमित पाल (22) निवासी मवईया गडरियान, थाना औद्योगिक क्षेत्र और राहुल भारतीय (26) निवासी इंदलपुर, थाना नैनी के रूप में हुई है।
📌 घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण:
नैनी क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में लगातार हो रही घरों में चोरी की घटनाओं के सिलसिले में विभिन्न मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिनमें:
महेवा पूरब पट्टी में 5 जून को ताला तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी (मुकदमा सं. 264/2025)
गंगादीपनगर में 9 मार्च को ताला तोड़कर 4,000 रुपये की चोरी (मुकदमा सं. 118/2025)
गंगोत्रीनगर में 4 जून को टीवी व गहनों की चोरी (मुकदमा सं. 266/2025)
आज 11 जून को इंदलपुर पाल मार्केट तिराहे के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
🔍 बरामदगी विवरण:
1 एलईडी टीवी (OnePlus)
राहुल भारतीय के पास से कुल ₹7,200
अमित पाल के पास से कुल ₹7,900
🔎 पूछताछ में किए सनसनीखेज खुलासे:
दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे नशे की लत के चलते चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि चोरी की गई सोने की दो अंगूठियों को औने-पौने दाम पर राहगीरों को बेच दिया, जबकि 50,000 रुपये की नकदी आपस में बांट ली गई थी। उन्होंने गंगादीपनगर और गंगोत्रीनगर में की गई अन्य चोरी की घटनाओं की भी जिम्मेदारी ली है। पकड़े जाने के डर से उन्होंने कुछ कपड़े जला दिए और शेष रुपये खर्च कर डाले।
🚨 राहुल भारतीय का आपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला:
राहुल के खिलाफ प्रयागराज के विभिन्न थानों में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और डकैती जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
👮♂️ गिरफ्तारी करने वाली टीम:
प्रभारी निरीक्षक बृजकिशोर गौतम
उपनिरीक्षक चन्द्रिका यादव, अरुण कुमार शुक्ला, हर्ष कुमार, राहुल कुमार सिंह, कांस्टेबल कैलाश नाथ पाल, अमलेश चौहान
नैनी पुलिस की इस सफलता को इलाके में लोगों ने सराहा है और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई है।
0 टिप्पणियाँ