चक दाऊद नगर मोहल्ला में ट्रांसफॉर्मर के पास कूड़ा डालना बन सकता है बड़ा खतरा
स्थानीय निवासी ने नगर निगम से हटवाने कि मांग की
प्रयागराज, 11 जून 2025
नैनी। क्षेत्र के चक दाऊद नगर मोहल्ला में ट्रांसफॉर्मर के बिल्कुल पास नगर निगम द्वारा रखा गया कूड़ेदान स्थानीय लोगों के लिए खतरे की घंटी बनता जा रहा है। मोहल्ले के एक जागरूक निवासी ने इस संदर्भ में गंभीर चिंता जताते हुए नगर निगम को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इस डस्टबिन को तत्काल हटाया जाए।
स्थानीय निवासी का कहना है कि कूड़ेदान की स्थिति अत्यंत खतरनाक है क्योंकि यह एक सक्रिय ट्रांसफॉर्मर के ठीक पास में रखा गया है। ऐसी स्थिति में कभी भी कूड़े में आग लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, जिससे न केवल बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है बल्कि बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि यदि इस संबंध में कोई दुर्घटना होती है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम के अधिकारियों की होगी, न कि स्थानीय निवासियों की। साथ ही उन्होंने मोहल्ले के लोगों से भी अपील की है कि वे ट्रांसफॉर्मर के पास कूड़ा न डालें।
जनहित में अपील:
- ट्रांसफॉर्मर के पास डस्टबिन न रखा जाए।
- कूड़े को निर्धारित स्थानों पर ही फेंका जाए।
- नगर निगम इस विषय में तत्काल संज्ञान ले।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर निगम इस विषय पर गंभीरता दिखाए और जल्द से जल्द डस्टबिन को किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करे।
0 टिप्पणियाँ