नैनी में बड़ा हादसा टला: डंपर से टूटे बिजली के तार, लगा लंबा जाम
देवा टीवी
नैनी। नैनी क्षेत्र के मेवालाल बगिया के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक चलते डंपर का लॉक टूटने से उसकी बॉडी अचानक ऊपर उठ गई, जिससे सड़क के ऊपर से गुजरे हुए बिजली के तार टूट गए और डम्फर में लपट गए। सड़क किनारे गड़े खम्बे सड़क की ओर झुक गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
![]() |
घटना की जानकारी देतें समाजसेवी नाजिम ख़ान |
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई जब डंपर प्रयागराज से मिर्जापुर की ओर गुज़र रहा था। डंपर बॉडी के अचानक उठने से हुए ज़ोरदार धमाके से स्थानीय लोग सहम गए। बिजली के तार टूटकर गिरने और खंभे के झुकने से तत्काल क्षेत्र में दहशत फैल गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय समाजसेवी नाज़िम खान ने तुरंत विद्युत कर्मचारियों से संपर्क साधा और बिजली आपूर्ति तत्काल बंद करवाई, जिससे एक बड़े संभावित खतरे को टाल दिया गया। नाज़िम खान ने बताया, "मैंने तुरंत विद्युत विभाग को सूचित किया क्योंकि खुले तार और झुका हुआ खंभा कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते थे।"
![]() |
घटना के बाद लगा लंबा जाम |
बिजली आपूर्ति बंद होते ही, जेई (जूनियर इंजीनियर) सहित कई विद्युत कर्मचारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। तब तक मिर्जापुर-प्रयागराज रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग चुकी थी और यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया था। यात्रियों को जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि टूटे हुए तारों और क्षतिग्रस्त खंभे की मरम्मत का काम तुरंत शुरू कर दिया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी और यातायात सुचारू हो चूका है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क पर चलने वाले भारी वाहनों की सुरक्षा जाँच और रखरखाव के महत्व को उजागर किया है।
0 टिप्पणियाँ