Editors Choice

3/recent/post-list

पर्यावरण दिवस पर नैनी में वृक्षारोपण महोत्सव की धूम

 पर्यावरण दिवस पर नैनी में वृक्षारोपण महोत्सव की धूम


DEVA TV/ वरिष्ठ पत्रकार राजेश सरकार/देवाशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट

नैनी, प्रयागराज। क्षेत्र में शनिवार को 47वें विश्व पर्यावरण दिवस पर पौध रोपण कार्यक्रम को महोत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नैनी कोतवाली में इंस्पेक्टर  सुनील कुमार वाजपेयी के नेतृत्व में मातहत स्टाफ ने जीवनोपयोगी पौध रोपण किया।

औद्योगिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पौधरोपण

नैनी। यूपीएसआईडीए ने अपने विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में राज्य स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया। शनिवार को यूपीएसआईडीए के सभी क्षेत्रीय और निर्माण कार्यालयों द्वारा स्थानीय उद्योगपतियों और संघों की मदद से रोपण स्थलों की पहचान करते हुए पौध रोपण की व्यवस्था करके सक्रिय रूप से योगदान दिया। पर्यावरण के सबसे अनुकूल पौधों की किस्म को चुनने के लिए भी विशेष ध्यान रखा गया। इस आयोजन में भाग लेने के लिए मुख्यालय से भी टीमों को विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया। यूपीएसआईडीए ने स्थानीय आवंटियों, उद्योगपतियों और औद्योगिक संघों के सक्रिय योगदान के साथ वृक्षारोपण अभियान को सफलता से पूरा करते हुए लगभग पांच हजार पौधे लगाए गए। अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए  यूपीएसआईडीए के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने स्थानीय औद्योगिक संघ के साथ सूरजपुर औद्योगिक क्षेत्र में पौधारोपण किया। जबकि एएसीईओ, यूपीएसआईडीए राजेश राय द्वारा संडीला औद्योगिक क्षेत्र और एएसीईओ, यूपीएसआईडीए सुश्री नेहा जैन द्वारा ट्रांसगंगा सिटी तथा उन्नाव औद्योगिक क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया, जिसमें स्थानीय आवंटियों और निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में UPSIDA को 1,65,000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया है। सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को उनके वृक्षारोपण लक्ष्य प्रदान कर दिया गया है। इसी क्रम में  झांसी औद्योगिक क्षेत्र में 12500 वृक्ष, जालौन और ललितपुर औद्योगिक क्षेत्रों में 12000 वृक्ष, हापुड़ में 11000 वृक्ष, लखनऊ क्षेत्र में 7000 वृक्ष और 25 से अधिक अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में बड़ी संख्या में वृक्ष लगाने का निर्णय लेते हुए, यूपीएसआईडीए ने एक बार फिर राज्य में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रकृति की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिकतम ऑक्सीजन और छाया देने वाले बरगद, नीम, आंवला, आम आदि जैसे पर्यावरण हितैषी वृक्ष लगाते हुए, यूपीएसआईडीए के सीईओ ने हरित ग्रह की आवश्यकता के रूप में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। यूपीएसआईडीए के सीईओ ने कहा कि " वृक्ष लगाते समय, सभी के लिए यह अनुभव करना आवश्यक है कि जब पर्यावरण को बचाने की बात आती है तो हर छोटा काम मायने रखता है। आप एक हरित जीवन शैली का नेतृत्व करने के लिए कितना भी छोटा कदम उठाएं, इससे फर्क पड़ता है और प्रकृति के साथ सद्भाव और संतुलन बनाए रखने के लिए अपनी इकाइयों का संचालन करने वाले उद्योगपतियों पर तो विशेष जिम्मेदारी है।,सभी उद्योगपतियों और औद्योगिक संघों ने भी अपने-अपने औद्योगिक क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को यथासंभव कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का संकल्प लिया गया।


भाजपा नेता ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई

शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जन्म दिवस पर भाजपा नैनी मंडल महामंत्री रामजी मिश्र के द्वारा वार्ड 33 काजीपुर नैनी के आनंद नगर मोहल्ले में सैकड़ों की संख्या में घर घर जाकर पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नैनी मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी एवं प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री ओम प्रकाश मिश्र, मंडल उपाध्यक्ष शिवदानी सिंह ,समर सिंह ,अरविंद राय, विनोद तिवारी,प्रमोद शर्मा ,श्याम मिश्र ,दुर्गेश मिश्र जी ,रजत दुबे आदित्य पांडेय एवं अन्य सम्मानित क्षेत्रीय जन उपस्थित रहें।


ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट व उम्मीद-एक मुहिम बदलाव की ट्रस्ट ने किया वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट व उम्मीद-एक मुहिम बदलाव की ट्रस्ट की तरफ से वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षक श्री नारायण यादव के मार्गदर्शन में पौधरोपण किया गया। संगम क्षेत्र में भी पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीनारायण यादव, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेविका प्रेमलता शुक्ला, ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट सचिव अनुराधा, उम्मीद संस्था संस्थापक राहुल देव आजाद, दिव्यांग मोर्चा के अध्यक्ष लवलेश सिंह, रवि कुमार लेखक, कमलेश खरवार 'प्रिन्स', अनन्त कुमार चौधरी, हैंड आऊट फाउंडेशन से उत्कर्ष यदुवंशी, महताब आलम,जगदीश व अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ