Editors Choice

3/recent/post-list

पांच मोटरसाइकिल सहित दो हजार रूपये के साथ पांच लुटेरों को घूरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, मोटरसाइकिल तथा लूट को देते थे अंजाम अंर्तराजिय गिरोह के थे सदस्य

पांच मोटरसाइकिल सहित दो हजार रूपये के साथ पांच लुटेरों को घूरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

मोटरसाइकिल तथा लूट को देते थे अंजाम अंर्तराजिय गिरोह के थे सदस्य

 

DEVA TV

घूरपुर, प्रयागराज । घूरपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह एवं अपराधियो की धर पकड़ करने हेतु चलाये जा रहे अभियान में रविवार को घुरपुर थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने चोरी की पाँच मोटर साइकिल व ऑटो में सफर कर रही महिला से लुटे गये 2000 रुपए के साथ अंतर्राज्यीय वाहन चोरों के गिरोह के पाँच लोगो को दबोचा गया । पकड़े गये शातिर चोरो की पहचान मोहित पटेल पुत्र निवासी बसहरा थाना लालापुर, संदीप पटेल पुत्र चिंता मणि चितौरी थाना घूरपुर, श्यामसुन्दर पटेल पुत्र जितेंन्द्र निवासी ढोढरी थाना कौंधियारा, हर्ष सिंह पुत्र बिंदु सिंह निवासी सपहा रेरा थाना घूरपुर, तथा आकाश यादव पुत्र कुलदीप निवासी लेऊदी थाना घूरपुर प्रयागराज के रूप में हुई। जिनके विरुद्ध पहले से दर्जनों वह वर्तमान कार्यवाही करते हुए सभी लुटेरों को जेल भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ