Editors Choice

3/recent/post-list

सांसद फूलपुर ने किया वृक्षारोपण व बांटे पेड़ व पौधे

सांसद फूलपुर ने किया वृक्षारोपण व बांटे पेड़



प्रयागराज। विश्व पर्यावरण दिवस व उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री महंत योगी आदित्यनाथ नाथ के जन्मदिवस के अवसर पर फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने अपने आवास पर वृक्षारोपण कर प्रयागराज वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी।सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि शनिवार को सांसद केशरी देवी पटेल ने विश्व पर्यावरण दिवस व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर प्रयागराज स्थित अपने आवास पर वृक्षारोपण किया।


इस अवसर पर सांसद ने नीम ,बरगद, पीपल सहित कई वृक्ष लगाए,और मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं व आम जन मानस को काफी मात्रा में वृक्ष भी वितरित  किया,मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण व योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस का पावन दिन है,पर्यावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।उन्होंने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश को ऐसा मुख्यमंत्री पहली बार मिला है जो दिन रात जनता की सेवा में लगे रहते हैं।कोरोना काल मे जिस तरह मुख्यमंत्री ने कुशलता पूर्वक कार्य किया वो काबिले तारीफ है।इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपक पटेल,पार्षद पवन श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ