नैनी, प्रयागराज। डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी प्रयागराज द्वारा थाना नैनी क्षेत्रान्तर्गत पैदल/गश्त व वाहनों और संदिग्धों का चेकिंग अभियान चलाकर सम्बधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने शहर मे पैदल गस्त करते हुए कोविड गाइडलाइंस का पालन कराने को लेकर लोगों को जागरूक करते नज़र आएं। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के द्वारा दिन प्रतिदिन नई पहल के तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पैदल गस्त कर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने व अनुशासन पालन करने का संकल्प लोगों को दिलाया जा रहा है। वहीं एसएसपी ने नैनी मेवालाल बगिया चौराहे पर मौजूद लोगों को खुद जागरूक किया। गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक यमुनापार, सुनील बाजपेयी नैनी कोतवाली निरीक्षक/प्रभारी सहित तमाम चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने यमुनापार के नैनी शहर मे देर रात पैदल गस्त करते हुए कोविड गाइडलाइंस का पालन कराने को लेकर लोगों को जागरूक किए। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के द्वारा दिन प्रतिदिन नई पहल के तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पैदल गस्त कर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने व अनुशासन पालन करने का संकल्प लोगों को दिलाया जा रहा है। वहीं एसएसपी ने नैनी मेवालाल बगिया चौराहे पर मौजूद लोगों को खुद जागरूक किए ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसर को निर्देश दिए वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वांछित अपराधियों की तलाश की जाए ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दिक्षित रहे मौजूद। इस दौरान नैनी रिपोर्टर वेलफ़ेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष घनश्याम शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार शिवमूरत केसरवानी, पत्रकार देवाशीष श्रीवास्तव, राहुल जायसवाल, अखिलेश शुक्ला, नसीम खान, अमित मिश्रा आदि पत्रकार मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ