Editors Choice

3/recent/post-list

डस्टबिन वितरित कर महापौर ने दिया स्वच्छता का संदेश

रेहड़ी विक्रेताओं व स्थायी दुकानदारों को महापौर ने वितरित किया डस्टबिन

डस्टबिन वितरित कर महापौर ने दिया स्वच्छता का संदेश


DEVA TV / देवा श्रीवास्तव

प्रयागराज। सोमवार को प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने देश के यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत शहर दक्षिणी विधानसभा प्रयागराज के बहादुरगंज व चौक, लोकनाथ में रेहड़ी विक्रेताओं व स्थायी दुकानदारों को डस्टबिन का वितरण कर, आस-पास स्वच्छ्ता बनाये रखने  का संदेश दिया। साथ ही हाथों को समय समय पर सैनिटाइज करने, मास्क का उपयोग करने की अपील की ।

इस अवसर पर नामित पार्षद अनूप मिश्रा, मंडल अध्यक्ष भाजपा दिनेश विश्वकर्मा, मनोज मिश्रा प्रोजेस्ट हेड लायंस , बूथ अध्यक्ष सुनीता चोपड़ा, अनूप अग्रवाल, अश्विनी वर्मा सफाई निरीक्षक, मिथलेश मालवीय व विजय सफाई नायक आदि लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ